Fast News

FAST NEWS-11-12-21

  • जनरल बिपिन रावत को सम्पूर्ण सैन्‍य सम्‍मान के साथ 'अंतिम विदाई' दी गई | अंतिम विदाई देने के लिए दिल्ली की जनता सड़कों पर भीड़ उमड़ी , जो घर के अंदर अंतिम दर्शन नहीं कर पाए, वे बाहर तस्वीरों पर ही फूल अर्पित करने लगे । उनके शव वाहन पर अंतिम संस्कार स्थल तक पूरे रास्ते फूल बरसते रहे। बेटियों ने माता-पिता को एक साथ मुखाग्नि दी |
  •  महाराष्ट्र में 7 और गुजरात में ओमिक्रॉन के 2 नए मामले, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 32 हुई |
  • PM मोदी 44 साल में पूरी हुई सरयू विहार नहर परियोजना का लोकार्पण आज बलरामपुर में करेंगे
  • CAA विरोधी हिंसा करने वालों पर जुर्माने के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी |
  • रेप केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, बच्चे का DNA टेस्ट जबरन नहीं कर सकते |
  • देश में कोविड-19 के हालात पर कैबिनेट सचिव की कमेटी रिव्यू मीटिंग करेगी |
  • मुकेश अंबानी अगले साल कर सकते हैं क्रिकेट ब्रॉडकास्टिंग में भी एंट्री |
  • आप को तेजस्वी यादव की शादी की खबर दी थी, अब सामने आया है कि लालू प्रसाद यादव इस शादी के लिए सहमत नहीं थे, क्योंकि लडकी ईसाई है | शादी की मंजूरी लेने के लिए रेचल को ईसाई धर्म छोड़कर पहले हिंदू बनना पड़ा है और अब उस का नाम रेचल नहीं राजेश्वरी यादव है |
  • UPI पेमेंट में बीटेक स्टूडेंट का हाइटेक फर्जीवाड़ा, लाखों की ज्वैलरी ठगी

    महाराष्ट्र पुलिस ने बीटेक थर्ड ईयर में पढ़ रहे ऐसे हाईटेक चोर को अरेस्ट किया है, जो ऐप के जरिए UPI पेमेंट के नाम पर ठग रहा था। वह ज्वेलरी खरीदकर ऑनलाइन पेमेंट करता था। फोन डिस्प्ले में पेमेंट ट्रांसफर दिखता था, लेकिन पैसे बैंक अकाउंट में नहीं पहुंचते थे।
  •  और अब सब से बड़ी , लेकिन शर्मनाक खबर | जब सारा देश पहले सीडीएस की मौत से शौक में डूबा था , दिल्ली में लोग उन की शव यात्रा के साथ सडकों पर आंसू बहा रहे थे , तब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी गोवा में लोक कलाकारों के साथ डांस कर रही थीं | इस डांस का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेताओं ने उनकी निंदा की है |

 

11.Dec.2021, 07:25

10-12-21 की बड़ी खबरें

  1. रिटायर्ड ब्रिगेडियर सुधीर सावंत को शक है कि CDS का हेलिकॉप्टर क्रैश एक साजिश के तहत किया गया हमला है, जिसमें ISI या LTTE का स्लीपर सेल शामिल रहा हो। उन्होंने कहा कि कुन्नूर के इलाके में स्थानीय लोगों का LTTE को भरपूर समर्थन रहा है।
  2. शिव सेना सांसद संजय राऊत ने चीन और पाकिस्तान की साजिश की आशंका जाहिर करते हुए करते हुए संसद में कहा कि बिपिन रावत देश की सैन्य आधुनिकीकरण जिम्मेदारियों के संदर्भ में काम कर रहे थे। वह चीन और पाकिस्तान के संदर्भ में की गई कार्रवाइयों में शामिल थे। पुलवामा के बाद लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ कार्रवाई में उनका अहम योगदान रहा।
  3. दिल्ली बॉर्डर पर 378 दिन बाद किसान आंदोलन खत्म हो गया है। हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि सरकार ने वादे पूरे नहीं किए तो फिर आंदोलन होगा ।
  4. किसान आंदोलन के कारण पंजाब-हरियाणा में लगभग डेढ़ साल से बंद पड़े दो दर्जन से ज्यादा टोल प्लाजा दो दिन बाद दोबारा शुरू करने की तैयारी हो चुकी हैं |
  5. कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज देने पर फैसले के लिए केंद्र सरकार की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) शुक्रवार को मीटिंग करेगी।
  6. कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित महाराष्ट्र का पहला मरीज पूरी तरह से ठीक होकर बुधवार को अपने घर पहुंच गया। वह दुबई से संक्रमित हो कर लौटा था |
  7. विदेश यात्रा से पटना आए 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है । इसमें 2 सिंगापुर और 3 नेपाल से आए हैं। एक साथ 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है।
  8. गूगल का क्रिसमस गिफ्ट, अपने कर्मचारियों को देगी 1.20 लाख रुपए बोनस देगी |
  9. बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी बचपन की दोस्त रेचल से शादी कर ली है । करीब 7 साल पहले दोनों एक-दूसरे के फिर से करीब आए। रेचल चंडीगढ़ के व्यवसायी की बेटी हैं और हरियाणा की रहने वाली हैं।
  10.  हेलीकाप्टर क्रेश में शहीद हुए सभी सेनिकों के  शव विशेष विमान से दिल्ली लाए गए, एयरपोर्ट पर सभी शहीदों के परिजनों के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे , दोनों ने शहीदों के परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना दी | जनरल रावत का आज दिल्ली में अंतिम संस्कार किया जाएगा, इससे पहले आम जनता दर्शन करेगी |

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

10.Dec.2021, 09:24

 पुतिन 6 घंटे दिल्ली में रुकने के बाद मॉस्को लौटे

1. पुतिन 6 घंटे दिल्ली में रुकने के बाद मॉस्को लौटे : एक दिन की भारत यात्रा पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन 6 घंटे दिल्ली में रुकने के बाद मॉस्को के लिए रवाना हो गए। आने के बाद एयरपोर्ट से वे सीधे हैदराबाद हाउस पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच कुल 28 समझौते हुए।

2. ऑक्सफोर्ड की प्रोफेसर डेम सारा गिल्बर्ट का दावा-कोरोना से ज्यादा घातक हो सकती हैं भविष्य की महामारियां
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीनोलॉजी की प्रोफेसर डेम सारा गिल्बर्ट का कहना है कि कोरोना के बाद भविष्य में आने वाली महामारियां और भी ज्यादा खतरनाक हो सकती हैं। कोरोना के दौरान हमने जो गलतियां की हैं, उनसे सबक लेकर ऐसी महामारियों से लड़ने के लिए तैयार रहना होगा।

3. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से संक्रमित दो और मरीज मिले, देश में अब कुल 24 मामले
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो और मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें एक 37 साल का शख्स है जो दक्षिण अफ्रीका से लौटा था। दूसरी एक 36 साल की महिला है। वह अमेरिका से आई थी। दोनों दोस्त बताए जा रहे हैं। उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। महाराष्ट्र में अब ओमिक्रॉन के 10 और देश में 24 मामले हो गए हैं।

4. शादी के लिए विक्की-कटरीना राजस्थान पहुंचे, आज से शुरू होंगे कार्यक्रम
विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपनी शाही शादी के लिए राजस्थान के बरवाड़ा फोर्ट पहुंच गए हैं। पहले दोनों विशेष विमान से जयपुर पहुंचे। इसके बाद सड़क के रास्ते बरवाड़ा फोर्ट के लिए रवाना हुए। 9 दिसंबर को यहां के होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में दोनों की शादी होगी। कटरीना के भाई-बहन पहले ही जयपुर पहुंच गए थे। विक्की और कटरीना 12 दिसंबर तक बरवाड़ा फोर्ट में रुकेंगे।
5. भारतीय मूल के CEO विशाल गर्ग ने 3 मिनट में Better.com कंपनी से 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
न्यूयॉर्क में एक कंपनी के CEO ने एक झटके में 900 लोगों को नौकरी से निकाल दिया। ऐसा करने के लिए उन्होंने सिर्फ तीन मिनट का वक्त लिया। कंपनी का नाम Better.com है। इसके CEO विशाल गर्ग हैं। बीते बुधवार को कंपनी के कर्मचारियों की जूम मीटिंग बुलाई गई थी। इसी में कर्मचारियों को काम पर न आने के लिए कह दिया गया। निकाले गए कर्मचारी कुल स्टाफ का 15% हैं।
6 . नगालैंड में सेना की फायरिंग पर संसद में बोले शाह- आगे ऐसी घटना नहीं होगी
केंद्र सरकार ने संसद में माना है कि नगालैंड में सेना की फायरिंग एक गलती थी। इस घटना में 14 लोगों की मौत के बाद विपक्ष ने सरकार से जवाब मांगा था। गृहमंत्री अमित शाह ने दोनों सदनों में सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने कहा- सेना ने नागरिकों को पहचानने में गलती की। इस घटना की जांच के लिए SIT बनाई जाएगी, जो एक महीने के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी।
7 . वसीम रिजवी ने हिंदू धर्म अपनाया, वह अब जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी के नाम से जाने जाएंगे | उन्होंने कहा कि - इस्लाम का दूसरा नाम ही आतंक है

8. पीएम नरेन्द्र मोदी आज पूरा करेंगे पूर्वांचल का सपना, खाद कारखाना व एम्स समेत 9650 करोड़ का देंगे उपहार |

9..अखिलेश यादव और जयंत चौधरी आज मेरठ में साझा रैली में गठबंधन की घोषणा करेंगे ।

10 . बिहार में जातीय जनगणना होगी, पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी
बिहार सरकार अपने खर्च पर राज्य में जातीय जनगणना कराएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इसकी तैयारी हो चुकी है। सरकार पारदर्शी तरीके से जनगणना कराएगी। इस मसले पर सियासी सहमति बन चुकी है। हम जल्द ही सभी दलों की बैठक बुलाएंगे। इससे पहले कर्नाटक अपने स्तर से जातीय जनगणना करा चुका है। ऐसा करने वाला बिहार देश का दूसरा राज्य होगा।

 

07.Dec.2021, 08:23

fast-06-12-21

नगालैंड के मोन जिले में सुरक्षाबलों की आतंक रोधी कार्रवाई में 14  ग्रामीणों की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने असम रायफल्स के कैंप में घुस कर कई वाहनों को आग लगा दी । नगालैंड पुलिस ने नागरिकों पर गोलीबारी के सिलसिले में भारतीय सेना के 21 पैरा विशेष बलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है | 

2. केजरीवाल ने पंजाब में जा कर शिक्षकों के साथ धरना दिया था तो पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को दिल्ली में केजरीवाल के निवास के बाहर दिल्ली के अतिथि शिक्षकों के साथ धरना दिया ।

3.राजस्थान में 9 , महाराष्ट्र में Omicron के सात और दिल्ली में एक मामला सामने आने के बाद भारत में ओमिक्रोन के 21 मामले हो गए हैं । इस से पहले बेंगलुरु में दो, मुम्बई और भावनगर में एक एक मामले पाए जा चुके हैं ।

 

4. कोरोना वैक्सीनेशन पर बने नेशनल टेक्निकल ग्रुप (NTAGI) की बैठक में आज बच्चों के वैक्सीनेशन  और बड़ों को एडिशनल डोज लगाने पर विचार होगा | एडिशनल डोज बूस्टर डोज से अलग होता है।

5. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान से व्यापार शुरू करने की माँग पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि जब तक पाकिस्तान भारत विरोधी गतिविधियों को बंद नहीं कर देता, तब तक उसके साथ व्यापार संबंधी कोई भी बातचीत करना "बेकार और निरर्थक" है.

 

6. जैकलीन फर्नांडिस को दुबई जाते समय मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया | जैकलीन का नाम 200 करोड़ रुपये की वसूली केस की चार्जशीट में शामिल है | वसूली केस  के मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के महंगे तोहफे दिए थे. इसमें लग्जरी गाड़ी, घोड़े और अन्य महंगे सामान शामिल हैं |

7. 1992 में आज के दिन मुगल काल में रामजन्म भूमि मंदिर तोड़ कर बनाए गए बाबरी ढाँचे को ढहा दिया गया था | अब श्री कृष्ण जन्मभूमि मुद्दा है तो आज मथुरा में किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 200 से अधिक अर्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई है |

8. पाकिस्तान की एक महिला ने 2 दिसंबर को अटारी बॉर्डर पर एक बच्चे को जन्म दिया । सीमा पर पैदा होने की वजह से परिवार ने उसका नाम बॉर्डर रख दिया है।

अपने रिश्तेदारों को मिलने आया 99 लोगों का ग्रुप ढाई महीने से अटारी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए है। ये सभी पाकिस्तानी नागरिक हैं। वीजा अवधि खत्म होने और जरूरी दस्तावेजों की कमी के कारण ये अपने देश नहीं जा पा रहे हैं। ग्रुप में शामिल एक महिला ने 2 दिसंबर को एक बच्चे ने जन्म लिया। सीमा पर पैदा होने की वजह से परिवार ने उसका नाम बॉर्डर रख दिया है।

9. ओवरटेक की कोशिश में अटल टनल की दीवार से टकराई कार, 4 टूरिस्ट घायल

आज की आख़िरी और सब से बड़ी खबर

10 . रूस के राष्ट्रपति पुतिन की आज भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों में कई समझौते होंगें|  पुतिन की इस यात्रा पर अमेरिका की भी पैनी नजर होगी। भारत और रूस के बीच जब S-400 पर समझौता हुआ तो अमेरिका इससे नाराज हो गया। उसने अपने स्पेशल एक्ट के जरिए भारत पर प्रतिबंधों की धमकी दी। भारत और रूस के बीच पहली बार 2+2 बातचीत होगी। ये काफी अहम है। भारत और रूस के रिश्ते बहुत पुराने हैं , हमें याद रखना चाहिए कि 1971 के भारत पाक युद्ध के समय रूस भारत के लिए आधी दुनिया से भीड़ गया था |

 

 

 

 

 

06.Dec.2021, 08:59

03-12-21

 

1.जिसका डर था आखिर वही हुआ। भारत में भी ओमिक्रॉन की एंट्री हो गई है। ओमिक्रॉन से संक्रमित दो मरीज कर्नाटक में मिले हैं। अफ्रीका से लौटे गुजरात के जामनगर में भी एक 72 साल के बुजुर्ग को ओमिक्रॉन संदिग्ध की कैटेगरी में रखा गया है |

2.अब तक तीस देशों में ओमिक्रोन पहुंच चुका है | ओमिक्रोन  के खतरे के चलते भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रिका का दौरा रद्द कर दिया है | सरकार ने चेतावनी दी है कि ओमिक्रॉन डेल्टा से 5 गुना ज्यादा खतरनाक है । भारत में तीसरी लहर का खतरा पैदा हो गया है |इसलिए अब मास्क कर रखें |

3.चक्रवात जवाद की आफत से चिंता बढी है | उड़ीसा में हाई अलर्ट किया गया है |

4.सुप्रीमकोर्ट से फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है | चीफ जस्टिस रमन्ना ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मामले में सुनवाई के दौरान दिल्ली में अभी भी कुछ स्कूल के खुले रहने पर खासी नाराजगी जताई थी |

 

5.भारत में क्रिप्‍टो को बैन नहीं किया जाएगा , बल्कि   "क्रिप्टोएसेट बिल ” के जरिए सभी प्राइवेट क्रिप्‍टो को रेगुलेट किया जाएगा |

 

6.कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी अपनी किताब में यह लिख कर कांग्रेस के भीतर विवादों में फंस गए हैं कि 26/11 के हमले बे बाद मनमोहन सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया |

 

7. केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने संसद में बताया कि यूपीए के पहले सात साल के राज में 6 लाख 19 हजार सरकारी भर्तियाँ हुई थी , जबकि भाजपा के सात साल के राज में 6 लाख 98 हजार भर्तियाँ हुई हैं |

 

8. ममता बनर्जी और कांग्रेस के नेताओं में जंग तेज हो गई है | मल्लिकार्जुन खड्गे और कपिल सिब्बल ने ममता बनर्जी पर पलट वार किया है |

 

9. सुप्रीमकोर्ट ने कहा है कि किसी कर्मचारीको देय पेंशन उन्हीं नियमों पर आधारित रहेगी , जिन नियमों के समय वह रिटायर हुआ था | यानि सरकार बाद में बदलाव नहीं कर सकती |

 

10. आज की ख़ास खबर | अपनी हठधर्मिता के कारण राकेश टिकैत अकेले पड गए है | पहले पंजाब के किसानों को आन्दोलन से अलग करने के बाद अमरेन्द्र सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाक़ात कर हरियाणा के किसानों के लिए मन्त्र दिया है | चार दिसंबर को यानि कल किसान आन्दोलन पूरी तरह खत्म हो सकता है |

 

 

 

 

 

 

 

04.Dec.2021, 09:04

ओमिक्रॉन पॉजिटिव फरार

1.कर्नाटक में ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए दो लोगों में से एक, प्राइवेट लैब से कोविड नेगेटिव सर्टिफिकेट लेने के बाद "भाग गया". राज्य उन 10 और लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है जो कथित तौर पर एयरपोर्ट से लापता हो गए थे.

अफ्रिका से लौटे संक्रमित 

2.जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक परिवार के चार सदस्य कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. इस परिवार के संपर्क में आए पांच रिश्तेदार भी संक्रमित मिले हैं |

एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट

3.एट रिस्क देशों से आने वाले अब तक 58 फ्लाइट्स के 16000 यात्रियों का RT-PCR टेस्ट किया गया है। इनमें 18 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिन 11 देशों को एट रिस्क कैटेगरी में रखा गया है उनमें यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, जिम्बाब्वे, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, हांगकांग, सिंगापुर और इजराइल शामिल हैं।

किसान आन्दोलन पर फैसला आज 

4.आज किसानों की महापंचायत में निर्णय लिया जाएगा कि किसान आन्दोलन खत्म किया जाए या नहीं | किसानो में फूट है , इसी के चलते अभी तक एम्एसपीपर बातचीत के लिए सरकार को नाम नहीं भेजे गए | इस बीच कुंडली और टिकरी बार्डर पर चल रहे लंगर बंद हो गए है |

पाकिस्तान में श्रीलंकाई को ज़िंदा जलाया 

5.पाकिस्तान में ईशनिंदा (blasphemy) के आरोप में एक श्रीलंकाई युवक को पीट-पीट कर मार डालने के बाद जला दिया गया | प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घटना की निंदा की है. इमरान ने कहा कि  यह  घटना पाकिस्तान के लिए शर्म का दिन है |

बंदूक की संस्कृति कांग्रेस में 

6.मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर ली है. वह अपने गृहनगर मानसा से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं \ मूसेवाला अपने गानों में हिंसा और बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देते रहे हैं |

केरल में राजनीतिक हिंसा 

7. केरल में राजनीतिक हिंसा जारी है | इसी हफ्ते मुस्लिम आतंकवादी संगठन पीऍफ़आई की ओर से आरएसएस के एक कार्यकर्ता की हत्या के बाद अब शुक्रवार को एक कम्यूनिस्ट कार्यकर्ता की हत्या हो गई है |

साइक्लोन जवाद

8.बगाल की खाड़ी में बने साइक्लोन जवाद के रविवार सुबह बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई तटवर्ती इलाकों से टकराने की आशंका है। मौसम विज्ञान विभाग  ने इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है |

बंदे मातरम का विरोध 

9. बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के समापन पर असदुद्दीन ओवैसी की आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के विधायक अख्तरुल ईमान ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाने से इनकार कर दिया। जिस पर पूरे देश में रोष व्याप्त है |

समाजवाद बनाम समतामूलक पर एतराज 

10. आज की सब से बड़ी और आख़िरी खबर | राज्यसभा में भाजपा सदस्य ने संविधान संशोधन का निजी विधेयक पेश किया था , जिस में कहा गया था कि संविधान की प्रस्तावना में लिखे गए शब्द समाजवादी शब्द को हटा कर इक्वितेब्ल यानि समतामूलक करने का प्रावधान करने को कहा गया था | इस पर विपक्ष ने कड़ी आप्प्त्ती की , जिस पर प्रस्ताव को मंजूर करने की बजाए उपसभापति ने इसे रिजर्व रख लिया | याह पहली बार हुआ कि जब उपसभापति विपक्ष के दबाव में आए |

 

04.Dec.2021, 08:52

अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें फिर रद्द

15 दिसंबर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने शुरू होनी थीं , लेकिन DGCA ने कहा है कि समीक्षा के बाद ही इंटरनेशनल फ्लाईट्स फिर से प्रारंभ करने का फैसला लिया जाएगा | यानि 15 दिसंबर से फ्लाईट्स शुरू नहीं होगीं | लंदन और एम्स्टर्डम से दिल्ली पहुंची फ्लाइट से आए छह यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए. 

सात दिन का कवार्नटीन 

मुंबई हवाई अड्डे पर, 'जोखिम भरे' देशों के सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से सात दिन के क्वारंटाइन होना होगा, इस दौरान उन्हें आगमन के बाद दूसरे, चौथे और सातवें दिन तीन आरटी-पीसीआर परीक्षण करने होंगे. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें जाने दिया जाएगा.

ममता ने की यूपीए की अंत्येष्टि 

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने कांग्रेस और उसके युवराज राहुल गांधी पर बुधवार को दो टूक अंदाज में तंज कसा और उसके अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर दिए। ममता ने NCP चीफ शरद पवार से मिलने के बाद कांग्रेस नेतृत्व वाले UPA को लेकर कहा कि अब यूपीए कोई गठबंधन नहीं है। यह खत्म हो चुका है।

अकाली दल का बड़ा नेता भाजपा में 

पंजाब के चुनाव नजदीक आते ही अकाली दल को भाजपा का साथ छोड़ने का खामियाजा भुगतना शुरू हो  गया है | दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया।

स्कूली शिक्षा का एक पाठ्यक्रम हो 

संसद की एक स्थाई समिति ने सुझाव दिया है कि सीबीएसई, आइसीएससी और राज्य शिक्षा बोर्डो में बंटी स्कूली शिक्षा को एक जैसा (कामन) पाठ्यक्रम विकसित किया जाए ।

कृष्ण जन्मभूमि भाजपा के एजेंडे पर  

उतर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी चुनाव से पहले मथुरा और काशी विश्वनाथ का मुद्दा उठा दिया है | उन्होंने एक ट्विट में लिखा - 'अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है...।' साथ ही हैशटैग किया- 'जय श्री राम, जय शिव शंभू, जय श्री राधे-कृष्ण।' यह भारतीय जनता पार्टी के भगवा एजेंडे का संकेत माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में मथुरा भी मुद्दा बन सकता है।

हंगामाई सांसदों के पक्ष में हंगामा 

राज्यसभा में तीसरे दिन की कार्यवाही भी विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई | सदन से निलंबित सदस्यों की बहाली की मांग पर बुधवार को भी विपक्ष अड़ा रहा। जबकि सरकार ने माफी मांग लेने और सदन को सुचारू रूप से चलने देने की सलाह दी |

बाहरी लोग नहीं ले सकेंगे उत्तराखंड में जमीन 

उत्तराखंड की धामी सरकार अपने ही पूर्वव्रती त्रिवेंद्र सरकार के विवादास्पद फैसलों को बदलने में लगी है | देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के बाद अब राज्य में बाहरी लोगों की ओर से भूमि खरीद पर 2018 में लचीले कुए गए नियम को बदलने की बारी है | उत्तराखंड के लोग बाहरी लोगों के जमीन खरीदने पर हिमाचल जैसे सख्त कानों की मांग क्र रहे हैं | मुख्यमंत्री धामीन ने पूर्व मुख्यसचिव सुभाष कुमार की रहनुमाई में कमेटी बना दी है , जिस में भाजपा नेता अजय अज्येंद्र को भी रखा गया है |

मोदी उत्तराखंड में , राहुल भी आएँगे 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच राज्यों के अगले साल होने वाले चनावों के सिलसिले में अभी से दौरे शुरू कर दिए हैं | उत्तर प्रदेश में हाल ही के तीन दौरों के बाद वह 4 दिसम्बर को उत्तराखंड के देहरादून में रैली को संबोधित करेंगे और 24 दिसंबर को कुमाऊँ क्षेत्र में नैनीताल या पिथोराढ़ में रैली को संबोधित करेंगे | इस बीच राहुल गांधी भी दिसंबर महीने में ही उत्तराखंड में एक रैली को संबोधित करेंगे | जबकि उत्तराखंड में अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर चुके केजरीवाल हां;ल ही में उतराखंड का दौरा कर चुके हैं |

जम्मू कश्मीर में मिली 1300 साल पुराणी दुर्गा की मूर्ती 

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्र शासित प्रदेश के बडगाम जिले में खग इलाके से देवी दुर्गा की एक प्राचीन मूर्ति बरामद की है। देवी दुर्गा की बरामद मूर्ति लगभग 7 ईस्वी (लगभग 1,300 वर्ष पुरानी) की है। मूर्ति काले पत्थर की है, जिस में देवी दुर्गा शेर के सिंघासन पर बैठी हुई हैं। उनकी बाईं भुजा कंधे से गायब है। मूर्ति गांधार स्कूल ऑफ आर्ट का प्रभाव लग रहा है।

 

02.Dec.2021, 09:10

आज की खबरें दो मिनट में

आज दिन शुक्रवार कार्तिक मास कृष्ण पक्ष तिथि  नवमी संवत 2078 दिनांक 29 अक्टूबर 2021

अमित शाह यूपी और ममता गोवा 

यूपी,उत्तराखंड ,पंजाब और गोवा के चुनाव नज़दीक हैं । पंजाब को छोड़ बाक़ी तीनों राज्यों में भाजपा की सरकार है, जिन्हें भाजपा को बचाना है । ज़िम्मेदारी अमित शाह और जेपी नड्डा का है । इनमें सब से ज़्यादा महत्वपूर्ण यूपी है । अमित शाह ने यूपी का सीधा चार्ज सँभाल लिया है । चुनाव से पहले पार्टी का संपर्क और सदस्यता अभियान शुरू करने अमित शाह ख़ुद शुक्रवार को लखनऊ पहुँचे । ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल मिलकर भाजपा को हराने की रणनीति बना रहे हैं । केजरीवाल ने गोवा ममता के लिए छोड़ दिया है और ममता ने यूपी , उत्तराखंड और पंजाब केजरीवाल के लिए छोड़ दिया है । केजरीवाल ने भाजपा का मुक़ाबला करने के लिए यूपी में हिंदुत्व का रास्ता अख़्तियार किया है । वह और उनकी टीम लगातार अयोध्या का दौरा कर रहे हैं, ममता बनर्जी ने शुक्रवार को गोवा का रुख़ किया है । 

ममता के दूत ने माना , जीतेगी भाजपा ही

ममता के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी गोवा यात्रा के दौरान भाजपा को लेकर भविष्यवाणी करके सियासी गलियारे की सरगर्मी को एक बार फिर तेज कर दिया है. अपनी भविष्यवाणी में उन्होंने कहा कि आने वाले कई दशकों तक भारतीय राजनीति में भाजपा शक्तिशाली बनी रहेगी. इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आईपीएसी) के चीफ ने आगे कहा कि भाजपा को हराने के लिए कई दशकों तक लड़ना होगा. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी मोदी को सत्ता से हटाने के भ्रम में न रहें.गोवा के म्यूजियम में एक कार्यशाला के दौरान उन्होंने कहा कि कोई इस भ्रम में न रहे कि लोग नाराज हो रहे हैं और मोदी को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे. उन्होंने कहा कि शायद मोदी सत्ता में न रहें, लेकिन भाजपा को हटाना इतना आसान नहीं है. भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए आपको कई दशकों तक लड़ना होगा. राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यही समस्या राहुल गांधी के साथ है. शायद उन्हें लगता है कि बस, यही वह समय है, जब लोग उन्हें (नरेंद्र मोदी) सत्ता से फेंक देंगे, लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है.

कोविड प्रोटोकोल 

गृह मंत्रालय ने महामारी के प्रसार को रोकने के लिए देश भर में कोविड प्रतिबंधों को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है। त्योहारी मौसम में कोरोना का बढ़ता खतरा देख विशेषज्ञ पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही एक बार फिर बड़े खतरे को न्योता।

हिंदू त्योहार विरोधी सुप्रीम कोर्ट 

दिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि पटाखों पर प्रतिबंध के आदेश का सख्ती से पालन करने की जरूरत है। न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना के साथ ही न्यायमूर्ति एम. आर. शाह की 5 अध्यक्षता वाली पीठ ने जोर देकर कहा कि यह किसी विशेष त्योहार के खिलाफ नहीं है, बल्कि जीवन के अधिकार की रक्षा के लिए भी जरूरी है

आर्यन खान को ज़मानत पर पाबंदी लागू 

मुंबई क्रूज पार्टी मामले में बंबई हाई कोर्ट ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और उसके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को  कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है, जिसके अनुसार इन्हें अपना पासपोर्ट स्पेशल कोर्ट के पास जमा कराना होगा. साथ ही ये लोग एनसीबी को सूचित किये बिना मुंबई से बाहर नहीं जा सकेंगे और किसी भी आरोपी के साथ संपर्क स्थापित नहीं करेंगे.

औवेसी का पाक को करारा जवाब 

 सांसद असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं. मुजफ्फरनगर में बुधवार को अपनी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहाद-उल-मुसलमीन की एक सभा में उन्होंने पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद को क्रिकेट में उनके देश की जीत पर उसको इस्लाम और भारतीय मुसलमानों से जोड़ने पर जमकर फटकार लगाई. उन्हें 'पाकिस्तान का मिनिस्टर पागल है बेचारा'. उन्होंने आगे कहा कि 'शर्म नहीं आती है, अपने मुल्क पाकिस्तान को चीन के पास गिरवी रखते हो और इस्लाम की बात करते हो। उस चीन को, जिसने 20 लाख मुसलमानों को कैद कर रखा है. उन्होंने कहा कि, जबरन सूअर खिलाया जा रहा है. तुम मलेरिया तक की दवा नहीं बना सकते, मोटर साइकिल का टायर नहीं बना सकते, भारत बहुत आगे है इसलिए हमसे पंगा न लो। 

टाइटलर को लेकर विवाद में घिरी कांग्रेस 

दिल्ली में नगर निगम चुनाव विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस पार्टी आलाकमान ने कमर कसते हुए दिल्ली कार्यकारिणी की सूची का एलान कर दिया है। इस सूची में वरिष्ठ नेताओं युवा नेताओं को सामंजस्य देखने को मिल रहा है, लेकिन उधर पंजाब विधानसभा के भी चुनाव होने वाले हैं और दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी में 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर को स्थाई आमंत्रित किए जाने विवाद खड़ा हो गया है । हालांकि पार्टी द्वारा जारी सूची में सबसे चौकाने वाला नाम जी23 के नेता कपिल सिबल संदीप दीक्षित हैं, जो कांग्रेस पार्टी आलाकमान पर निशाना साधते रहते हैं। वहीं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी को भी नियुक्त किया गया है जबकि उन्होने  सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

टिकरी बार्डर खुलना शुरू 

खुल सकता है दिल्ली का टिकरी बॉर्डर पुलिस ने बैरिकेड हटवा कर सड़क पर बिछाई गई कीले भी हटाने  शुरू की रोहतक की तरफ एक रास्ता खुलने के आसार। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि, फिलहाल अभी कोई ट्रैफिक मूवमेंट नहीं हो रहा है, बॉर्डर अभी बंद ही है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस शाम से ही जेसीबी की मदद से कंक्रीट की दीवारों, सीमेंट के बैरिकेड्स को हटाने में जुटी हुई है। यदि दिल्ली पुलिस इन बैरिकेड्स को हटा देती है तो दिल्ली-रोहतक मार्ग खुलने से रोजमर्रा के आवागमन में हो रही परेशानियों से निजात मिल सकती है। वहीं अगले 2 से 3 दिन में उम्मीद है कि पुलिस इनको हटा लेगी इन रास्तों पर गाड़ियां फिर दौड़ने लगेंगी।

जम्मू कश्मीर के बारामूला में गुरुवार को आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला कर दिया और सुरक्षाबलों पर फायरिंग की. इसके बाद सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को ढेर कर दिया.

जबरन वसूली मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमवीर के खिलाफ गैर जमानती वारंट कई दिनों से गायब है भूतपूर्व कमिश्नर ।

29.Oct.2021, 12:17

Today’s fast news-28-10-21

सुप्रभात!💐💐💐!बृहस्पतिवार

*भय और चिंता से विश्वास में कमी आती है*

ASEAN-India Summit: प्रधानमंत्री मोदी आज आसियान-भारत सम्मेलन को करेंगे संबोधित, इटली-ब्रिटेन के दौरे पर जाएंगे !

पंजाब: आज दिल्ली में अमित शाह से मिलेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, दोनों नेता कृषि कानूनों पर तलाशेंगे समाधान  ! इस बीच अमरेन्द्र सिंह के कांग्रेस छोड़ने से पंजाब कांग्रेस में बड़ी हलचल चल रही है। अमरेन्द्र सिंह ने अपनी पार्टी का रजिस्ट्रेशन करने के लिए चुनाव आयोग को आवेदन कर दिया है और भाजपा और बादल विरोधी अकाली नेता  ढिंढसा  के नए अकाली दल से सीट एडजैस्टमैंट का एलान किया है । इससे कांग्रेस हाईकमान के भी पसीने छूट गए हैं । पहले विधायकों और मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया। अब अचानक कल आँधी रात को CM चरणजीत चन्नी को भी राहुल गांधी का बुलावा आ गया। चन्नी उस वक्त रोपड़ के किसी कार्यक्रम में गए थे। वहां से वो तुरंत ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस हलचल को कैप्टन अमरिंदर सिंह के सियासी दांव के साथ अरुसा आलम के विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।

केटीएस तुलसी चाहते हैं ड्रग्स लेने की इजाज़त 

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही ड्रग्स केस देश में चर्चा में बना हुआ है। इस बीच देश के सीनियर वकील और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी ने ड्रग्स पर अजीबो-गरीब बयान दिया है। तुलसी ने कहा कि ड्रग्स तो हर किसी के जीवन का हिस्सा है। नुकसान तो शराब, तंबाकू और गुटखा भी पहुंचाता है लेकिन टैक्स देने के बाद जब इन ड्रग्स के सेवन की इजाजत है तो ड्रग्स की क्यों नहीं?

पौगासस जासूस की जाँच का “निजीकरण”

पेगासस जासूसी मामले की जांच करवाने की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। अदालत ने जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है, जो सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस आर वी रवींद्रन की अध्यक्षता में काम करेगी। इस कमेटी से कहा गया है कि पेगासस से जुड़े आरोपों की तेजी से जांच कर रिपोर्ट सौंपे। अब 8 हफ्ते बाद फिर इस मामले में सुनवाई की जाएगी।

दिल्ली हाईकोर्ट ने पूछा : कम आयु के लोगों को शराब की होम डिलीवरी नहीं होगी, यह कैसे सुनिश्चित करेगी सरकार ।

गंगा का जलस्तर ख़तरे की घंटी 

उत्तराखंड में पहाड़ों पर हुई बारिश का जबर्दस्त असर गंगा में देखने को मिल रहा है। पहली बार अक्टूबर में गंगा में इस तरह का उफान आया हुआ है। गंगा में बढ़ाव से कानपुर से वाराणसी तक खलबली मची है। प्रयागराज, मिर्जापुर और भदोही में भी गंगा में बढ़ाव हो रहा है। कानपुर में गंगा ने बिठूर से कटरी होते हुए शुक्लागंज तक बाढ़ की चेतावनी दे दी है। वाराणसी में घाटों का संपर्क आपस टूट गया है। दशाश्वमेध घाट पर प्रसिद्ध गंगा आऱती स्थल भी डूब गया है।सोमवार की रात पानी बढ़ने के साथ घाट किनारे रहने वालों में खलबली मच गई थी। नाविक नाव बांधने के लिए खूंटे ऊंचाई पर ले गए। दुकानदारों ने भी सामान समेटना शुरू कर दिया। सोमवार की सुबह आठ बजे वाराणसी में गंगा का जलस्तर 63.16 मीटर था, जो मंगलवार की सुबह 63.58 मीटर पहुंच गया। अगले दस घंटे यानी शाम छह बजे तक गंगा के जलस्तर में 14 सेंटीमीटर का बढ़ाव दर्ज किया गया। जलस्तर 63.72 मीटर हो चुका था। बता दें कि बनारस में चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर, खतरे का निशान 71.90 मीटर और उच्चतम बाढ़ बिंदु 73.90 मीटर है।
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक पानी बढ़ने का यह क्रम अगले दो दिनों तक जारी रह सकता है। मंगलवार की सुबह ही तुलसी घाट की लाल फर्श पानी में डूब चुकी थी। दोपहर तक पानी रीवा घाट के रास्ते पर पहुंच गया और इसके साथ ही चेतसिंह घाट, शिवाला घाट, चौकी घाट डूब चुके थे। घाटों का संपर्क मार्ग पूरी तरह से कट गया था। दशाश्वमेध और शीतला घाट के आरती स्थल तक पानी पहुंच चुका है तो हरिश्चंद्र घाट पर भी हरिश्चंद्र पादुका पानी में डूब गई है। यहां शवदाह ऊपर की सीढ़ियों पर कराया जा रहा है।

दिल्ली में पराली का धुआँ, केजरीवाल के दावे झूठे 

खतरे की घंटी : पराली के धुएं ने बिगाड़ दी दिल्ली-एनसीआर की हवा, आज और गिरेगा स्तर ।

चीनी कंपनी को क्लोजडाऊन नोटिस 

तनाव बढ़ा: चीन की कंपनी को अमेरिका से 60 दिन में बाहर होने के आदेश, जासूसी के बढ़ते खतरे को देख फैसला ।

चारधाम यात्रा 

चारधाम यात्रा 2021: टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड, 43 दिन में पहुंचे 3.48 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री ।

अमेरिका : अंतरिक्ष विज्ञानियों ने की 2एम0437बी नाम के सबसे युवा ग्रह की खोज, बृहस्पति से भी बड़ा है इसका आकार ।

राशन की दुकानों पर गैस सिलेंडर 

प्रस्ताव : अब देशभर की राशन दुकानों पर भी मिलेंगे छोटे सिलिंडर, डीलरों को मुद्रा लोन भी मिलेगा ।

नवाब मलिक को मिलेगा महिला आयोग की नोटिस 

समीर वानखेड़े मामला: बहन यास्मीन ने नवाब मलिक के खिलाफ महिला आयोग को लिखी चिट्ठी, पुलिस को भी दी शिकायत ।

WC T20 नामीबिया ने स्कॉटलैंड को हराया

दिन शुभ और सुरक्षित हो अपना और अपनो का ध्यान रखें ®️

28.Oct.2021, 08:42

Fast-news-2-minute-26-10-21

आज दिन मंगलवार कार्तिक मास कृष्ण पक्ष तिथि पंचमी संवत 2078 दिनांक  26 अक्टूबर 2021 

अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी वाले क्रूज जहाज मादक पदार्थ मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई क्षेत्रीय इकाई प्रमुख समीर वानखेड़े मंगलवार सुबह दिल्ली में एमसीबी मुख्यालय पहुँचे । क्रूज जहाज मादक पदार्थ मामले में वानखेड़े सहित एजेंसी के कुछ अधिकारियों और अन्य द्वारा आर्यन को छोडऩे के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग किये जाने के एक गवाह प्रभाकर सैल ने आरोप लगाया था, एमसीबी ने इस आरोप की सतर्कता जांच के आदेश के मद्देनजर वह (वानखेड़े) दिल्ली आए हैं। एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर ने भी इस बात की पुष्टि की है कि समीर वानखेड़े को नहीं बुलाया गया था । वानखेड़े ने यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के बाहर मीडिया कर्मियों से कहा था कि उन्हें एजेंसी ने तलब नहीं किया है बल्कि कुछ काम से यहां आए हैं।

वानखेड़े  ने रविवार को मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागरले को पत्र लिख कर उनके खिलाफ कुछ अज्ञात लोगों द्वारा संभावित कानूनी कार्रवाई की योजना बनाये जाने से संरक्षण की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि वे लोग उन्हें फंसाना चाहते हैं। हालांकि, वानखड़े को वसूली संबंधी स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल द्वारा किये गये सनसनीखेज दावे पर एक हलफनामे के सिलसिले में कोई राहत नहीं मिल पाई। उल्लेखनीय है कि एक विशेष अदालत ने कहा कि वह दस्तावेजों को संज्ञान में लेने से अदालतों को रोकने का आदेश जारी नहीं कर सकती ।
 

फ़िल्म पुरस्कार 

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन विज्ञान भवन में किया गया। विजेताओं को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने स्वर्ण कमल एवं रजत कमल, शॉल और ईनाम की राशि देकर सम्मानित किया। मनोज बाजपेयी, कंगना रणौत और धनुष को बेहतरीन अभिनय के लिए सम्मानित किया गया।

कोवाक्सिन को मान्यता 

कोरोना वैक्सीन : डब्ल्यूएचओ की बैठक में कोवाक्सिन टीके को आज मिल सकती है अंतरराष्ट्रीय मंजूरी

हिंद महासागर सुरक्षा 

सेशल्स के एक संपर्क अधिकारी को सोमवार को भारतीय नौसेना के सूचना एकीकरण केंद्र (आईएफसी) में तैनात किया गया, जो हिंद महासागर में जहाजों के आवागमन और अन्य गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभर कर सामने आया है अधिकारी की नियुक्ति के साथ ही सेशल्स ब्रिटेन, अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया, जापान और फ्रांस जैसे देशों के एक चुनिंदा समूह में शामिल हो गया है, जो गुड़गांव स्थित इस केंद्र में अधिकारियों की तैनाती कर सकता है।

भारतीय नौसेना ने 2018 में सूचना एकीकरण केंद्र-हिंद महासागर क्षेत्र (आईएफसी-आईओआर) की स्थापना की, ताकि समान विचारधारा वाले देशों के साथ सहयोगात्मक ढांचे के तहत जहाजों के आवागमन के साथ-साथ क्षेत्र में अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रमों पर प्रभावी ढंग से नज़र रखी जा सके।

परमवीर सिंह फ़रार घोषित 

महाराष्ट्र: गृह विभाग ने मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह को फरार घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की

महंत रवींद्र पुरी अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष 

तेरह में से आठ अखाड़ों ने मिलकर सोमवार को प्रयागराज में सर्वसम्मति से मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष चुन लिया।

कांग्रेस अध्यक्ष भकचोंन्हर 

दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास  को 'भकचोंन्हर' कह दिया था. इस मामले को लेकर कांग्रेस में बहुत नाराजगी दिख रही है. इसी क्रम में सोमवार को पटना पहुंची कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री मीरा कुमार लालू प्रसाद यादव पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि यह तो भक्त चरण दास की उदारता है कि वो आरजेडी सुप्रीमो को माफ कर रहे हैं.मीरा कुमार ने कहा, " लालू प्रसाद यादव ने जो काम किया है यह मामला एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत आता है. भक्त चरण दास चाहें तो आरजेडी सुप्रीमो की तकलीफ बढ़ सकती हैं." उन्होंने कहा कि लालू यादव की भाषा सुनकर ऐसा लगता है कि वो अभी अस्वस्थ ही हैं और उन्हें इलाज की जरूरत है।

मस्जिदें तोड रहा है चीन 

नया खुलासा : धार्मिक पहचान मिटा रहा चीन, शिनिंग शहर की ऐतिहासिक डोंगगुआन मस्जिद का गुंबद तोड़ा।

पैनकार्ड का घोटाला 

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक रिक्शा चालक तब दंग रह गया जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उसे नोटिस थमा कर 3 करोड़ रुपये चुकाने की बात कही. नोटिस मिलने के बाद रिक्शा चालक घबरा कर पुलिस के पास मदद के लिए पहुंचा.प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर पूरा मामला बताया है. प्रताप के अनुसार, 15 मार्च को उसने बाकलपुर में जन सुविधा केंद्र में पैनकार्ड के लिए आवेदन किया था. बैंक ने उससे पैनकार्ड जमा करने के लिए कहा था. जन सुविधा केंद्र की ओर से प्रताप को कहा गया था कि उसका पैन कार्ड 1 महीने के अंदर आ जाएगा. लेकिन नहीं आया. और बाद में उसे पता चला कि उसके पैन कार्ड को संजय सिंह नाम के व्यक्ति को दे दिया गयाlआईटी विभाग ने प्रताप से 3,47,54,896 रुपये चुकाने के लिए कहा है. प्रताप ने बताया कि उसे अधिकारियों ने बताया कि किसी ने उसका पैन कार्ड ले लिया है और उसके नाम से जीएसटी नंबर बनवा लिया है. इस पैन कार्ड पर करीब 43.44 करोड़ रुपये का टर्नओवर एक ही साल (2018-2019) में कर डाला. अधिकारियों ने प्रताप को सलाह दी कि वह इस मामले में एफआईआर दर्ज कराए और दोषियों को जेल भिजवाए. बहरहाल, मामले की जांच चल रही है।

जगदीप धनखड एम्स में भर्ती 

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है. जिसके बाद उनको राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है।

हेमंत बिस्व सरमा को नोटिस 

चुनाव आयोग ने असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्व सरमा को राज्य में विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान सड़क एवं अन्य विकास परियोजनाओं का वादा करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए सोमवार को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया।

केजरीवाल पहुँचे रामजन्मभूमि 

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में सरयू नदी के तट पर वैदिक मंत्रों और भजनों के बीच सरयू की 'आरती' की और मां सरयू, भगवान श्रीराम तथा देवताओं से दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश और पूरे देश के कल्याण की कामना की। उन्होंने रामजन्मभूमि को स्पेशल स्टेट्स देने का चुनावी वायदा किया । 

भारत पेट्रोलियम पदार्थों के आयात पर निर्भर नहीं रहेगा 

गडकरी ने सोमवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को एक ऐसा देश बनाने की जरूरत है जो पेट्रोल और डीजल के आयात पर निर्भर नहीं हो। उन्होंने इस बात पर क्षोभ जताया कि कई देश पेट्रोल और डीजल की बिक्री के धन का इस्तेमाल आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए कर रहे हैं। गड़करी ने कहा, ''हरित हाइड्रोजन पेट्रोल और डीजल से बेहतर है। परिवहन क्षेत्र में बड़ा बदलाव आ रहा है।'' उन्होंने कहा, ''हम भारत को ऐसा देश बनाना चाहते हैं, जो पेट्रोल और डीजल के आयात पर निर्भर नहीं हो, बल्कि ईंधन का निर्यात करे।'' उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रवादी विचार है।गडकरी ने कहा, ''पेट्रोल और डीजल का आयात कर हम उन देशों को अमीर कर रहे हैं जो आतंकवाद का वित्तपोषण करते हैं।'' हालांकि, उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया।

टीआरएस के पास 425 करोड़ की एफ़डी 

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष एवं राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को कहा कि पार्टी के पास 425 करोड़ रुपये की सावधि जमा है, जो उसे चंदे के रूप में मिली थी।राव ने पार्टी के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ''टीआरएस आर्थिक रूप से भी मजबूत होकर उभरी है। हमारे पास सावधि जमा के रूप में 425 करोड़ रुपये का चंदा है। यह चंदा हमें कानूनी साधनों के अनुसार प्राप्त हुआ है, जैसे कि देश भर में सभी राजनीतिक दलों को चंदा मिलता है। हमें इस पर ब्याज के रूप में प्रति माह दो करोड़ रुपये की आमदनी हो रही है। हम उसी के साथ अपनी गतिविधियों का संचालन करते हैं।

IPL 2022 ऑक्शन: आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी बनी लखनऊ, गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ में खरीदा / अहमदाबाद 5000 करोड़ में बिकी ।

वर्ल्ड कप T 20 अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को रौंदा ।

*आज का दिन आपके, आपके परिवार तथा आपके सभी प्रियजनों को शुभ और मंगलमय हो। आप सभी निरन्तर स्वस्थ रहें सुखी रहें सुरक्षित रहें और प्रसन्न रहें। मास्क अवश्य लगाएं और सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार समय से वैक्सीन भी लगवा लें, देर न करें। दिन मंगलमय हो।*

26.Oct.2021, 12:37

आज की सभी फ़ास्ट न्यूज़ -दो मिनट में

आज दिन सोमवार कार्तिक मास कृष्ण पक्ष तिथि पँचमी  संवत 2078 दिनांक  25 अक्टूबर 2021

सुकर्णों की बेटी इस्लाम छोड़ फिर हिंदू बनेगी 

इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति सुकर्णों की बेटी सुकमावती सुकर्णोपुत्री इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म में शामिल होंगी। सीएनएन इंडोनेशिया की खबरों के मुताबिक 26 अक्तूबर 2021 को वह पूजा में शामिल होकर पूरे विधि विधान के साथ हिंदू धर्म को स्वीकार करेंगी। 70 साल की सुकमावती सुकर्णोपुत्री इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति सुकर्णों की तीसरी बेटी और पूर्व राष्ट्रपति मेगावती सुकर्णोपुत्री की छोटी बहन हैं। वह इंडोनेशिया में ही रहती है। उनकी शादी कंजेंग गुस्ती पंगेरन आदिपति आर्य मंगकुनेगारा IX से हुई थी, लेकिन साल 1984 में उनका तलाक हो गया था। वह इंडोशियन नेशनल पार्टी की संस्थापक भी हैं। बाली के अगुंग सिंगराजा में 26 अक्तूबर को 'शुद्धि वदानी' नामक एक कार्यक्रम होगा, यहां सुकमावती हिंदू धर्म अपनाएंगी।

टी-20 में भारत की दस विकेट से शर्मनाक हार 

पाकिस्तान के हाथों भारत की करारी हार एकतरफा मैच में शुरू से ही हावी रहा पाकिस्तानl

यूके में नए सिरे से कोरोना की दहशत फैलाने वाला वायरस भारत पहुँचा 

यूके में दहशत फैलाने वाले कोरोना के नए वैरिएंट ने भारत में भी दस्तक दे दी है. INSACOG जीनोमिक नेटवर्क मॉनिटरिंग कोविड वैरिएंट के वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस के एक नए वैरिएंट(AY.4.2) ने यूरोप में दहशत पैदा कर दी है. ये डेल्टा वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक है.भारत में भी ये मौजूद है, लेकिन कम संख्या में. इस वैरिएंट को यूके, रूस और पिछले सप्ताह इज़राइल में कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि का कारण माना जा रहा है. इस वजह से रूस के मास्को में अगले हफ्ते से लॉकडाउन शुरू होगा. हालांकि, वैज्ञानिकों का कहना है कि AY.4.2 से संबंधित निष्कर्षों में अभी भी उच्च स्तर की अनिश्चितता है, और अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि इस वैरिएंट से बीमारी तेजी से फैलती है या जल्दी मौत होती हैl

सभी कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा की पेशकश 

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घाटी में रहने वाले कश्मीरी पंडित परिवारों को सुरक्षा की पेशकश की है, लेकिन जो सुरक्षा नहीं लेना चाहते उन्हें एक हलफनामा देना होगा, जिसमें कहा गया है कि वे इसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे।कश्मीरी पंडित नेता संजय टिक्कू ने कहा कि अधिकांश कश्मीरी पंडितों ने यह हलफनामा देने से इनकार कर दिया है। हमें सुरक्षा बलों के लिए अपने घरों में दो कमरे देने के लिए कहा गया है, अधिकतम लोगों ने उस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है, आश्चर्य की बात यह है कि उनसे संबंधित एसएसपी को संबोधित एक वचनबद्धता ली जाती है कि वे सुरक्षा नहीं लेना चाहते हैं।

मुस्लिम देशों में बढ़ी वेदों को लेकर दिलचस्पी 

वेदों, उपनिषदों, कौटिल्य के अर्थशास्त्र और प्राचीन भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी द्वारा हासिल की गयी उपलब्धियों के बारे में अधिकाधिक जानने के लिए सऊदी अरब, कुवैत, तंजानिया, आस्ट्रेलिया जैसे देशों से लोग गुजरात के एक राजकीय विश्वविद्यालय द्वारा हाल में शुरू किये गये ऑनलाइन पाठ्यक्रमों से जुड़े हैं। गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को प्राचीन भारतीय ज्ञान प्रणालियों से जुड़े तीन महीने के 12 ऑनलाइन प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों के लिए 889 विद्यार्थियों से पंजीकरण के वास्ते आवेदन मिले हैं। यह गुजरात सरकार का विश्वविद्यालय है जो अभियांत्रिकी वास्तुशिल्प, प्रबंधन, फार्मेसी और कंप्यूटर साइंस जैसे विविध विषयों का अध्ययन कराता है।

एकता भारतीय संस्कृति का मूल 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि एकता, भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी ताकत है और यही तथ्य देश को 'विश्व गुरु' बनाने के लिए सबसे अहम कारक रहा l लोकमत मीडिया समूह द्वारा उसके नागपुर संस्करण के स्वर्ण जयंती उत्सव के मौके पर आयोजित एक अंतर-धार्मिक सम्मेलन के दौरान ''सांप्रदायिक सौहार्द के समक्ष वैश्विक चुनौतियां तथा भारत की भूमिका'' विषय पर संबाधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता गडकरी ने कहा कि भारतीय संस्कृति वास्तविक तौर पर धर्मनिरपेक्ष है।

यूपी में विपक्ष ब्राह्मणों को रिझाने में जुटा 

यूपी में 2017 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया था कि राजपूत समुदाय से आने वाले मुख्यमंत्री योगी के राज में ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहे हैं।विपक्ष पूरी कोशिश में है कि चुनाव को किसी तरह राजपूत बनाम ब्राह्मण किया जा सके। ब्राह्मण वोटों का अपने पाले में जोड़ने के लिए मायावती, अखिलेश और कांग्रेस ने जोर-आजमाइश शुरू कर दी है। लेकिन कांग्रेस से बीजेपी में गए जितिन प्रसाद इस थ्योरी को सिरे से खारिज करते हैं। जितिन का कहना है कि समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर बीजेपी चल रही हैं। 

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की जंग अब सड़कों पर आई

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अंदर कलह मची हुई है। इसका सीधा नजारा जशपुर की एक कॉन्फ्रेंस में रविवार को दिखा, जहां टीएस सिंह देव और सीएम भूपेश बघेल के समर्थक मंच पर ही भिड़ गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई।दरअसल राज्‍य के जशपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्‍मेलन चल रहा था। यहां टीएस सिंह देव और सीएम भूपेश बघेल गुट के समर्थक मौजूद थे और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्‍यक्ष पवन अग्रवाल कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।जैसे ही उन्होंने मंत्री टीएस सिंह देव के बारे में कहना शुरू किया, वैसे ही कुछ कार्यकर्ता मंच पर पहुंच गए और पवन अग्रवाल को धक्‍का देकर मंच से हटा दिया।

पानामा की नाव पर कार्रवाई की माँग 

दक्षिण तमिलनाडु में कन्याकुमारी कोलाचिल क्षेत्रों के मछुआरे संघ ने एक भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव से टकराने के लिए पनामा-ध्वज वाले जहाज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जिससे टकराकर नाव में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गएl पनामा के झंडे वाला जहाज शुक्रवार रात कोलचिल तट से 20 समुद्री मील दूर मछली पकड़ने वाली नाव से टकरा गया था, जिसमें सत्रह मछुआरे घायल हो गए थे। 17 में से दो अरुल राज (60) चिन्नादुरई (50) की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

अयोध्या में राम और सीता की कलाकृति 

अयोध्या में 125 क्विंटल अनाज से भगवान राम और सीता की कलाकृति बनाई गई है. 60 बच्चों ने दो दिन में इसे तैयार किया है. कानून मंत्री बृजेश पाठक ने प्रदर्शन का उद्घाटन किया. अयोध्या में अनाज से विश्व की सबसे बड़ी और शानदार कलाकृति बनाई गई है. कलाकृति में 125 क्विंटल अनाज का उपयोग हुआ है. 11 प्रकार के अनाज से 60 बच्चों ने 2 दिन में भगवान राम, माता सीता और हनुमान जी की कलाकृति बनाई है. कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अयोध्या पहुंचकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. कानून मंत्री ने लोगों से इस कलाकृति को देखने के लिए अवध इंटरनेशनल स्कूल आने की अपील की है. खिलता कमल जनकल्याण सामाजिक सेवा संस्थान के कर्ता-धर्ता सतीश गुर्जर ने बताया कि इसे बनाने में 11 प्रकार के अनाज से 60 बच्चों ने 2 दिन में 125 क्विंटल अनाज का इस्तेमाल किया है. सतीश गुर्जर ने कहा कि हमारी बहुत इच्छा थी कि अनार से हम भगवान हनुमान और सीता जी की कलाकृति बनाएं. इसके लिए अयोध्या से बेहतर जगह नहीं हो सकती थी. मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल की भी इच्छा थी कि यह कलाकृति अयोध्या में ही बने. इसके लिए हमारे टीम ने यहां पर कलाकृति बनाई है. साथ सतीश गुर्जर ने कहा कि यह कलाकृति लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज होगीl

मर्द डाक्टर ने औरत को लगाया टीका, गवर्नर को पडा झापड 

ईरान में एक शख्स ने एक कार्यक्रम के दौरान प्रांत के गवर्नर को इतना तेज झन्नाटेदार थप्पड़ मारा कि कार्यक्रम में मौजूद तमाम लोग स्तब्ध रह गये।गवर्नर जब मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे, उस वक्त एक सख्स ने भरी सभा में गवर्नर को झन्नानेदार थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद आरोपी शख्स को वहां मौजूद गार्ड्स ने पकड़ लिया, लेकिन थप्पड़ लगाने के बीच अजीबोगरीब कहानी निकलकर सामने आई है।जो रिपोर्ट मिली है, उसमें कहा जा रहा है कि, उसकी पत्नी को एक पुरूष डॉक्टर ने कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी थी, जिससे वो शख्स काफी ज्यादा नाराज हो गया था। जब आरोपी शख्स ने गवर्नर को थप्पड़ मारा, उसके बाद फौरन वहां मौजूद सुरक्षा कर्मचारी पहुंच गये और उन्होंने हमलावर को पकड़ लिया और फिर उसे कार्यक्रम स्थल से बाहर ले जाकर गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, थप्पड़ खाने के बाद भी गवर्नर खुर्रम ने अपना भाषण फिर से जारी कर दिया l
*आज का दिन आपके, आपके परिवार तथा आपके सभी प्रियजनों को शुभ और मंगलमय हो। आप सभी निरन्तर स्वस्थ रहें सुखी रहें सुरक्षित रहें और प्रसन्न रहें। मास्क अवश्य लगाएं और सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार समय से वैक्सीन भी लगवा लें, देर न करें। दिन मंगलमय हो।*

25.Oct.2021, 09:07

आज की खबरें । आज करवा चौथ है

आज दिन रविवार कार्तिक मास कृष्ण पक्ष तिथि चतुर्थी करवा चौथ,   संवत 2078 दिनांक  24 अक्टूबर 2022

आज करवा चौथ का व्रत है  हर साल कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ मनाया जाता है। पति की दीर्घायु व लंबी सुहाग के लिए महिलाएं यह व्रत रहती हैं।परंपरा के अनुसार करवा चौथ का व्रत निर्जला रखा जाता है। जो चंद्रमा अ‌र्घ्य के साथ पूरा होता है। इसके कारण इस दिन व्रती महिलाओं को सबसे अधिक प्रतीक्षा चांद के निकलने का किया जाता है।

370 हटाने बाद पहली बार अमित शाह जम्म कश्मीर में 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि 5 अगस्त 2019 का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में चुनाव कराने ही हैं. शाह ने कहा कि कश्मीर में युवाओं को मौका मिले इसलिए अच्छा परिसीमन भी होगा, डिलिमिटेशन के बाद चुनाव भी होगा और जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा भी वापस मिलेगा।

कुमाऊँ में भारी बारिश के बाद यातायात 

टनकपुर-लोहाघाट एनएच बंद होने के कारण शनिवार को भी रोडवेज ने वाया देवीधुरा-भीमताल होते हुए हल्द्वानी तक बस सेवा की सुविधा दी। इस रोडवेज ने दिल्ली, देहरादून और हल्द्वानी के लिए कुल चार बसों का संचालन किया।इस दौरान बसों में सीट के लिए बेतहासा भीड़ अपनी सीट बुक करने के चलते कई बार आपस में भी भीड़ गई। इधर यात्रियों की संख्या ज्यादा होने पर टैक्सी चालकों ने एक हजार रुपये तक हल्द्वानी का किराया वसूला।

टी-20 आज भारत पाक मुक़ाबला 

आज भारत पाक का मुकाबला। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर सभी की नजरें हैं। इसे लेकर देश में राजनीति बयानबाजी भी खूब होती रही। कश्मीर में आतंकी हमले में मौतों को लेकर कुछ संगठनों और नेताओं ने मैच रद्द करने की मांग उठाई।

47650 रूपये तौला सोना 

केंद्र सरकार की ओर से आम जनता के लिए सस्ता सोना ऑफर किया जा रहा है यानी आप बाजार मूल्य से सस्ते में गोल्ड खरीद सकते हैं.सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अगली किस्त 25 अक्टूबर को ओपन करेगी. आप इसमें निवेश करके गोल्ड खरीद सकते हैं. वित्त मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी है. यह सब्स्क्रिप्शन के लिए 5 दिन ओपन रहेगा.  आप 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक निवेश कर सकते हैं और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2 नवंबर से जारी किए जाएंगे. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 2021-22 सीरीज का यह सातवां चरण होगा. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की अगली किश्त के लिए इश्यू प्राइस 4,765 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है.

कम्युनिस्ट चीन में इंटरनेट पर पाबंदी 

चीन में इंटरनेट पर पाबंदियां बढ़ीं : सरकार से मंजूरी पाने वाली वेबसाइट से ही पढ़ पाएंगे खबरें, सूची जारी

45 देशों ने चीन को फटकारा 

अमेरिका : संयुक्त राष्ट्र में 43 पश्चिमी देशों ने उइगर मुस्लिमों पर अत्याचारों के खिलाफ चीन को फटकारा

भीख मांगने पहुँचे इमरान खान 

पाक की खराब माली हालत : अर्थव्यवस्था को बचाने सऊदी अरब पहुंचे इमरान खान, निवेशकों- कारोबारियों से मांगेंगे मदद।

म्यांमार का असर पड़ेगा भारत पर 

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत ने शनिवार को असम की राजधानी गुवाहाटी में कहा कि म्यांमार में हालात बहुत खराब हैं. वहां जो कुछ भी हो रहा है, उसका असर हमारे देश पर पड़ेगा. श्री रावत ने कहा कि गृह युद्ध के हालात से जूझ रहे म्यांमार को भारत पर बहुत ज्यादा भरोसा है. इसलिए मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि म्यांमार कभी भी चीन से दोस्ती नहीं बढ़ायेगा. भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख और अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने अफगानिस्तान के घटनाक्रमों पर नजर रखने पर जोर दिया. कहा कि अफगानिस्तान में जो कुछ भी हो रहा है, उसका असर जम्मू-कश्मीर पर भी पड़ सकता है. हमें इसके लिए अभी से तैयारी करनी होगी. हमारी सीमाओं को सील करना होगा. सीमा की निगरानी बेहद महत्वपूर्ण हो गया है।

गुजर, जाट, यादवों में होंगी शादियाँ 

गाजियाबाद के कविनगर इलाके में अपना भवन में शनिवार को गुर्जर, जाट व यादव समाज के लोगों ने एक संयुक्त सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें गुर्जर जाट यादव को गजय नाम दिया गया। एक छत के नीचे तीन ताकतवर बिरादरियों ने रोटी और बेटी का रिश्ता कायम करने का मन बनाया। संविधान के मुताबिक ओबीसी तबके से ताल्लुक रखने वाले गुर्जर, जाट और यादवों ने यह पहल की है।  रोटी और बेटी के संबधों की संभावना पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें तीनों ही बिरादरियों से जुड़े गणमान्य लोगों ने अपनी राय रखी। एक इस मौके पर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें कई जरूरी चीजों का उल्लेख किया गया।जिसमें कुल 6 बिंदू शामिल थे। सबसे पहले गुर्जर, जाट व यादव के नए गठजोड़ गजय महासभा को पंजीकृत करवाना। महासभा के अध्यक्ष समेत कार्यकारणी की नियुक्ति हो। जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा अधिवेशन बुलाया जाए। गजय महासभा का प्रधान कार्यालय गाजियाबाद में खोला जाए। मृत्यु भोज व दहेज आदि बुराइयों को दूर करने के लिए अभियान चलाया जाए। इसके अलावा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे पर अमल किया जाए।

माचिस भी हुई महँगी 

महंगाई का असर चारों तरफ दिख रहा है. 14 साल बाद माचिस की कीमत भी बढ़ गई है. पहले 1 रुपए में मिलने वाली माचिस अब 2 रुपए में मिलेगी. माचिस बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मिलकर यह फैसला लिया है।

इंडिया गेट न्यूज़ डाट काम की शुभकामनाएँ 

*आज का दिन आपके, आपके परिवार तथा आपके सभी प्रियजनों को शुभ और मंगलमय हो। आप सभी निरन्तर स्वस्थ रहें सुखी रहें सुरक्षित रहें और प्रसन्न रहें। मास्क अवश्य लगाएं और सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार समय से वैक्सीन भी लगवा लें, देर न करें। दिन मंगलमय हो।*

24.Oct.2021, 12:44

कांग्रेस, पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस चुनाव का बायकाट करेंगे

नई दिल्ली | कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर की लोकल बाडी चुनाव का बायकाट करने का एलान कर दिया है | जबकि नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी की ओर से भी स्थानीय निकाओं के दूसरे स्तर के चुनावों का बायकाट किए जाने के संकेत हैं | पता चला है कि तीनों दलों ने इक्कठी रणनीति बनाई है , क्योंकि केंद्र सरकार नीचले स्तर के चुनाव करवा कर राज्य में नया नेतृत्व उभारने की कोशिश कर रहा है , जो इन तीनों दलों को गवारा नहीं | 

09.Oct.2019, 12:57

राकेश अस्थाना के रिशत मामले की जांच जारी

नई दिल्ली : जहां एक तरफ खबर है कि मोदी सरकार राकेश अस्थाना को सीबीआई का चीफ बनाना चाहती है , वहीं दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना से कथित तौर पर जुड़े रिश्वत के मामले में जांच पूरी करने के लिए एजेंसी को और दो महीने का वक्त दिया है | जब राकेश अस्थाना की जांच पर कोर्ट की निगरानी बनी हुई है तो मोदी सरकार के लिए उन्हें बरी कर के निदेशक बनाना आसान नहीं होगा | 

09.Oct.2019, 12:33

पूनिया की ताजपोशी से वसुंधरा का किनारा

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के प्द्ग्ढ़ं समारोह में वसुंधरा राजे की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी हुई है | संघ के करीबी पूनिया कभी भी वसुंधरा के खेमे में नहीं रहे | कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, भाजपा उपाध्यक्ष ओम माथुर, विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और बाबा बालकनाथ के साथ ही पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए |  

09.Oct.2019, 12:25