फारुक अब्दुल्ला ने की थर्ड पार्टी बीच-बचाव की वकालत

Publsihed: 21.Jul.2017, 13:39

नई दिल्ली | जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कश्मीर के मामले में चीन या अमेरिका के दखल से विवाद सुलझाने की वकालत की है, जिस की कांग्रेस और भाजपा समेत करीब करीब सभी राजनीतिक पार्टियों ने आलोचना की है | अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि हम पाकिस्तान से युद्ध नहीं कर सकते क्योंकि उनके पास एटम बम हैं।

एक एजेंसी से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कभी-हमे बैल को सिंह से पकड़ना पड़ता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि वो कश्मीर में मध्यस्था करने के लिए तैयार हैं। तो हमे उन्हें मौका देना चाहिए । सरकार को चीन और अमेरिका को मध्यस्था के लिए बुलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे पास भी एटम बम है और पाकिस्तान के पास भी तो युद्ध से कुछ हासिल नहीं कर सकते। केवल बातचीत करके इस मामले को सुलझाया जा सकता है। वहीँ इससे पहले अपने एक बयान में अबदुल्ला ने कहा था कि कश्मीरी युवा अपना जीवन कश्मीर मुद्दों के लिए कुर्बान कर रहे हैं, न कि पर्यटन के लिए। 

आपकी प्रतिक्रिया