बेंगलूर | राहुल गांधी मध्यप्रदेश में किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए विशेष विमान, कार, मोटर साईकिल पर सवारी कर नीमच पहुंचे थे , लेकिन कांग्रेस शासित कर्नाटक में सरकार किसानों के साथ किस तरह का मजाक कर रही है, उस का नया उदाहरण सामने आया है , जहां किसानों को मुआवजे के तौर पर उनके खाते में 1 रूपए से लगाकर 3000 रुपए मुआवजा भेजा गया है |
कर्नाटक राज्य के कई जिलों में सूखे की चपेट में आने से किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। यही वजह है कि किसान राज्य सरकार से मुआवजे की मांग करे थे। लेकिन कांग्रेस सरकार ने किसानों को मुआवजे के तौर पर उनके खाते में 1 रूपए से लगाकर 3000 रुपए मुआवजा भेजा है।
वहीं, कुछ आधिकारियों का कहना है कि पैसा टेस्टिंग के तौर पर जमा किया गया था। उनका कहना है कि हम यह देखना चाह रहे थे कि बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है या नहीं। दूसरी तरफ, बीजेपी ने इस मामले को गंभीरता से उठाते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार किसानों के साथ छल कर रही है। बीजेपी का कहना है कि राज्य सरकार किसानों के साथ भिखारियों जैसा व्यवहार कर रही है।
आपकी प्रतिक्रिया