दिल्ली पर बोझ बन गए हैं अब केजरीवाल. खुद को दिल्ली के लिए समर्पित करने की कसम खाने वाले केजरीवाल कभी रोम घूम रहे हैं, कभी गोवा घूम रहे हैं, कभी पंजाब घूम रहे हैं और दिल्ली में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में 3 मरीजों की मौत चिकनगुनिया से हो गई है। एम्स (AIIMS) में डेंगू से 5 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दोनों रोग से दिल्ली के हजारों लोग पीड़ित हैं। अस्पतालों में मारामारी मची है। लोगों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इलाज कराने गए हैं और उनके बाकी मंत्री पंजाब, गोवा और गुजरात में वोट बटोरने गए हुए हैं। यही दिन देखने के लिए दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल को सिर आंखों पर बिठाया था। जिस मोहल्ला क्लिनिक का प्रचार करते केजरीवाल घूम रहे हैं वो भी आज बंद है। और इन क्लिनिकों के आसपास गंदगी का अंबार लगा है।
आपकी प्रतिक्रिया