विदेश मंत्राली ने एक बयान जारी कर के कहा है कि भारत और चीन में डोक्लाम पर सहमति बन गई है | चीन के डोक्लाम में घुस आने से भारत की सेना भी वहां पहुँच गई थी | यह क्षेत्र भूटान और चीन में विवादास्पद है | भूटान ने भारत से मदद माँगी थी, तब भारतीय सेना वहां घुसी थी | भारतीय सेना कई महीने से वहां दती हुई थी | चीन हर रोज भारत को युद्ध की धमकी दे रहा था, लेकिन अब अंतत: चीन पीछे हटने को सहमत हो गया है, भारत भी अपनी सेना डोक्लाम से हटा लेगा |
गौरतलब है कि सिक्किम सीमा सेक्टर के पास डोकलाम में भारत और चीनी सेना दो महीने से भी ज्यादा समय से आमने-सामने है। यह गतिरोध तब शुरू हुआ जब इस इलाके में चीनी सेना द्वारा किए जाने वाले सड़क निर्माण कार्य को भारतीय सैनिकों ने रोक दिया। डोकलाम इलाके को भूटान अपना मानता है, लेकिन चीन का दावा है कि यह उसके क्षेत्र में आता है। भारत की चिंता यह है कि अगर चीन डोकलाम में सड़क बनाने में कामयाब रहता है तो उसके लिए कभी भी उत्तर-पूर्व के हिस्से तक शेष भारत की पहुंच को रोक देना आसान हो जाएगा।
आपकी प्रतिक्रिया