रुद्रपुर ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहाँ हरीश रावत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाहुबली को तो राजनीति में बुरी नजर से देखा जाता है, लेकिन देवभूमि में ऐसे लोग पैदा हुए हैं, जो खुद को बाहुबली कहलाना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा की उत्तराखंड में सभी को हरदा टेक्स देना पड़ता है. भ्रष्टाचार मुक्त राज्य के लिए भाजपा की सरकार बनाईए . अटल जी विकास चाहते थे, लेकिन उन्हें अड़चन आई, अब मुझे भी ढाई साल से मुश्किल आ रही है, यहाँ ऐसे लोग बैठे हैं कि विकास करने ही नहीं देते, इस लिए भाजपा की सरकार होना जरूरी है.
एंटी बेलेस्टिक मिजाईल के सफल परिक्षण पर वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के वैज्ञानिको ने आज एक परिक्षण किया है कि भारत की तरफ आने वाली मिजाईल को आसमान में डेढ़ सौ किलोमीटर ऊंचाई पर ही नष्ट किया जा सकता है , लेकिन कांग्रेस के लोग सबूत मांगेंगे कि आप डेढ़ सौ किलोमीटर ऊपर गए कब, मोदी ने कहा कि उन्होंने सर्जिकल स्ट्राईक का सबूत मांग रहे थे. यह देश की सेना . सामर्थ्य और देश की शक्ति का अपमान है . ऐसे लोगों को देवभूमि पर मौक़ा मिलेगा क्या. उन्हें ऐसा परिणाम दीजिए की इन्हें भारी पड जाए.
वाजपेयी जी ने तीन राज्य बनाए और रूद्रपुर औद्ध्योगिक क्षेत्र बन सका. हम ने टेक्स ३० प्रतिशत से घटा कर २५ प्रतिशत कर दिया, हम ने मुद्रा के अंतर्गत २ करोड़ से ज्यादा लोगो को मिला है. मेरे लिए यह चुनाव क्षेत्र नहीं , उद्ध्योगिक क्षेत्र के विकास का क्षेत्र है..
देश का हर परिवार चारधाम यात्रा और हरिद्वार की हर की पैडी में दुबकी लगाना चाहता है. उन्होंने कहा की उत्तराखंड में पर्यटन की बेहद संभावना है. भाईयो और बहनों हम ने १२ हजार करोड़ लगा कर आल वैदर रोड बनवाना शुरू कर दिया है.
देश के नौजवान ४० साल से वन रैंक, वन पेन्शन मांग रहे थे, उन की मांग पूरी करने की बातें तो करते रहे, लेकिन अध्यन तक नहीं किया, लेकिन मेरी सरकार ने इसे लागू भी कर दिया. उन्होंने कहा की भ्रष्टाचार जन आकांक्षाओं को पूरा नहीं करने देता, लेकिन मेरी लड़ाई भर्ष्टाचार के खिलाफ है, मुझे विशवास है की देश की जनता नेरे साथ है.
उन्होंने कहा कि लोगों के पासों के बण्डल धरे के धरे रह गए. व्यापारी भ्रष्टाचार नहीं करातासा, वह तो अफसरों की रिश्वत के कारण ही भ्रष्टाचार करता है. भ्रष्टाचार बाबुओं के कारण होता है, इसी लिए मैंने नोट बंदी की. उन्होंने कहा कि बेनामी सम्पति पर भी रोक लगाएंगे. ये लोग मुझ से परेशान हैं, क्योंकि उन्हें पता है की मैं उन्हें माफ़ नहीं करने वाला, मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. बेईमानो की बेशर्मी देखी कैमरे के सामने सता के लिए बेईमानी करते हैं, हम में सत्ता के लिए लालच नहीं . हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे. देवभूमि में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए मुझे आप का सहयोग चाहिए.
भीड़ को देख उन्होंने कहा कि यह ईमानदारी का मेला है. रिकार्डतोड़ भीड को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा कि मिनी हिन्दुस्तान है रुद्रपुर. रुद्रपुर में जो होता है, उस की खबर तुरंत सारे देश में पहुँच जाती है. उन्होंने कहा कि आज उत्तरप्रदेश के तीनो विधान परिषद् चुनाव के नतीजे साफ़ संकेत है कि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा जीत रही है.
आपकी प्रतिक्रिया