अविनाश खन्ना को बनाया जा रहा है मानवाधिकार आयोग का सदस्य

Publsihed: 06.Nov.2016, 20:54

बीजेपी उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एनएचआरसी के सदस्य बनेंगे, केंद्र सरकार ने ऐसा फैसला किया है. खन्ना पंजाब में मांवाधिकार आयोग के सदस्य रह चुके हैं. नियुक्ति पांच साल के लिए होगी.जिस पद पर खन्ना की नियुक्ति होगी, वह दो साल से खाली पड़ा है.

केंद्र सरकार ने खन्ना के नाम पर मुहर लगा दी है. खन्ना अभी भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर व राजस्थान बीजेपी के पार्टी प्रभारी हैं. वह इसी साल अप्रैल तक राज्यसभा सांसद भी रहे हैं. एनएचआरसी के सदस्यों का चयन एक उच्च स्तरीय कमेटी करती है, जिसमें प्रधानमंत्री, लोकसभा स्पीकर, केंद्रीय गृह मंत्री, दोनों सदनों के विपक्ष के नेता और राज्य सभा के अध्यक्ष शामिल होते हैं. सूत्रों के मुताबिक सरकार ने पिछले महीने सदस्य का नाम तय करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की थी, जिसमें कई लोगों के नाम पर विचार किया गया था. आखिरकार खन्ना के नाम पर सहमति बनी.

आपकी प्रतिक्रिया