अमरेंद्र दे रहे वोटरो और चुनाव आयोग को धोखा

Publsihed: 18.Jan.2017, 21:29

कैप्‍टेन अमरेंद्र सिंह ने बुधवार को पंजाब की लम्बी  विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के सामने कांग्रेस उम्मीदवार के नाते पर्चा भरा .पर्चे के साथ पेश किए गए हलफनामों से पता चला है कि अमरिंदर सिंह की संपत्ति सिर्फ ढाई साल में ही आधी रह गई है. अमरिंदर सिंह ने आखिरी हलफनामा 2014 में अमृतसर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के दौरान दिया था. इस चुनाव में उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता अरुण जेटली को मात दी थी.

कैप्टन अमरिंदर सिंह विधानसभा चुनाव में दो सीटों- लांबी और पटियाला से ताल ठोक रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला में जिस शाही महल (न्यू मोती बाग पैलेस) में रहते हैं यह महल 2014 में 71 करोड रुपए का था लेकिन अब 2017 में इस महल की कीमत अब महज 33 करोड़ रुपए बताई है. 2014 में कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुल संपत्ति जहां 86 करोड़ थी वह अब सिर्फ 46 करोड़ रह गई है.

हलफनामे के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह तकरीबन साढ़े सात लाख रुपए के कर्ज तले भी दबे हैं. कैप्टन के मुताबिक जिस तरीके से लगातार प्रॉपर्टी के दाम गिर रहे हैं उसी हिसाब से उनके महल की कीमत भी कम हो गई है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह की संपत्ति

आय : 14,94,830 रुपए

नकदी : 90,000 रुपए

सोना : 1946 ग्राम (करीब 32 लाख रुपए)

चल सम्पति : 1,14,21892 रुपए

अचल सम्पति : 1,21,30,000 रुपए

देनदारी : 7,54,487 रुपए

कैप्‍टेन पर छह आपराधिक मामले

कैप्टन अमरिंदर सिंह के 7 बैंक खातों में 32.85 लाख रुपए जमा है, वहीं उनकी पत्नी परनीत कौर के 8 खातों में 1.57 करोड़ रुपए जमा हैं. कैप्टन के दुबई स्थित घर की कीमत 80 लाख रुपए बताई गई है. 2014 में ये कीमत 96 लाख बताई गई थी. कैप्टन पर 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

आपकी प्रतिक्रिया