अमित शाह उत्तराखंड में तीन रैलियों के अलावा सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे. इन सभी जनसभाओं में पार्टी के केंद्रीय नेता साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री व प्रदेश के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने देहरादून में परिवर्तन यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की, और साथ ही, प्रदेश पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी भी सौंपी.
बलराज पासी यात्रा संयोजक और दानसिंह रावत व विनोद चमोली सह संयोजक बनाए गए हैं. गढ़वाल मंडल में महेंद्र भट्ट संयोजक व स्वराज विद्वान सह संयोजक होंगी. कुमाऊं में रविंद्र बजाज सह संयोजक होंगे. पौड़ी में विनोद कंडारी व चंडी प्रसाद भट्ट, टिहरी में खजानदास व कुलदीप कुमार, हरिद्वार में मयंक गुप्ता व सुनील उनियाल, नैनीताल में गजराज सिंह बिष्ट व उत्तम दत्ता, अल्मोड़ा में राजू भंडारी व शेर सिंह गडिया सभा समन्वयक होंगे.
13 नवंबर को देहरादून में प्रस्तावित राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली के लिए भी व्यवस्था समिति बनाई गई. समिति में बलराज पासी, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह, त्रिवेंद्र सिंह रावत, धन सिंह रावत, मदन कौशिक, हरबंस कपूर, गणेश जोशी, उमेश शर्मा, विनोद चमोली व उमेश अग्रवाल शामिल हैं. इसके अलावा, आवास, भोजन, यात्रा वाहन समितियां भी बनाई. प्रदेश महामंत्री संगठन संजय कुमार ने परिवर्तन यात्रा के रूट को भी अंतिम रूप दिया.
आपकी प्रतिक्रिया