हार-जीत में लुढक रहे हैं अहमद पटेल

Publsihed: 08.Aug.2017, 12:27

नई दिल्ली | अहमद पटेल ने दावा किया है कि वह राज्यसभा का चुनाव जीत रहे हैं | कांग्रेस के विधायक शंकर सिंह वाघेला ने कहा है कि उन्होंने अहमद पटेल को वोट नहीं दिया है | उन्होंने दावा किया किया है कि अहमद पटेल को 40 वोट भी नहीं मिलेंगे | कर्नाटक में भेजे गए कांग्रेस के 44 विधायकों में से एक विधायक कर्ण सिंह पटेल ने अहमद पटेल को वोट नहीं दिया है | एनसीपी के दो में से एक और जदयू के एक विधायक ने अहमद पटेल को वोट दिया है, इसतरह अहमद पटेल को 45 वोट मिलने का दावा है |

तीन राज्‍यों की कुल 10 राज्‍यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं | पश्चिम बंगाल की छह सीटों और मध्‍य प्रदेश की एक सीट पर निर्विरोध चुनाव की उम्‍मीद है | रोचक मुकाबला केवल गुजरात का है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि यहां से कांग्रेस नेता अहमद पटेल को घेरने के लिए बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है |  इसी वजह से ये राज्‍यसभा चुनाव सुर्खियों में है | इसके लिए मंगलवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. उसके बाद शाम 5 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी और शाम सात बजे तक नतीजे आ जाएंगे | सभी सीटों पर सांसदों का कार्यकाल 18 अगस्त को पूरा हो रहा है |

गुजरात-3 सीटें
गुजरात से स्‍मृति ईरानी (बीजेपी), दिलीपभाई पांड्या (बीजेपी) और अहमद पटेल (कांग्रेस) का कार्यकाल खत्‍म होने के बाद चुनाव हो रहा है. इस बार भी इनमें से स्‍मृति ईरानी और अहमद पटेल फिर से राज्‍यसभा जाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं तीसरी सीट के लिए पहली बार बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह चुनावी मैदान में हैं |

पश्चिम बंगाल-6 सीटें
तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन, डी बंदोपाध्‍याय, सुखेंदुशेखर रॉय और डोला सेन का कार्यकाल खत्‍म हो रहा है. वहीं माकपा के सीताराम येचुरी और कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्य का कार्यकाल खत्‍म होने के बाद चुनाव होने जा रहा है. दो बार से राज्‍यसभा सांसद सीताराम येचुरी को तीसरे कार्यकाल के लिए पार्टी ने नहीं भेजने का फैसला किया है. इन छह सीटों में से चार तृणमूल कांग्रेस को मिलना तय है |

आपकी प्रतिक्रिया