ई-पेमंट करने वालो को मिलेगा एक करोड रुपया

नीति आयोग ने नेशनल पेमंट कार्पोरेशन आफ इंडिया से कहा है कि वह डिजीटल इंडिया को प्रोत्साहन देने के लिए एक योजना बनाए. नीति आयोग ने इस के लिए 125 करोड रुपए रखने का संकेत दिया है. हर सप्ताह, या हर महीने एक ड्रा निकाला जा सकता है, जिस में ईपेमंट को बढावा देने वालो को प्रोत्साहित किया जाएगा. ई-पेमंट लेने और देने वाले दोनो को पहला इनाम एक करोड का हो सकता.