उत्तरकाशी से गंगोत्री जा रही बस नदी में गिरी, 22 की मौत

Publsihed: 24.May.2017, 05:24

मध्य प्रदेश से आए तीर्थ यात्रियों को उत्तरकाशी से गंगोत्री ले जा रही एक बस नदी में गिर गई। इस बस में 29 लोग सवार थे, जिनमें से 22 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि घोयलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हादसे पर शोक जाहिर करते हुए मृतकों के परिवार को एक लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।

दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। बस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही ITBP कर्मियों ने धरासू में राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। उत्तराखंड बस हादसे पर इंदौर प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर- 9425928259, 09825058988, 09993535505 जारी किया है।

आपकी प्रतिक्रिया