धीरे-धीरे आधार बन जाएगा नागरिकता पहचान पत्र

Publsihed: 07.Mar.2017, 14:28

नई दिल्ली। आधार कार्ड व्यक्ति के जीवन का आधार बनता जा रहा है। केंद्र सरकार की तरफ से चलाये जाने वाले मिड डे मील और सर्व शिक्षा अभियान सहित तीन दर्जन से भी अधिक केंद्रीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड आवश्यक कर दिया गया है।

अगर आप इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो, 30 जून तक आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा। सरकारी अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक प्रत्येक राज्यों में 5 से 18 साल की उम्र के लगभग 75 प्रतिशत बच्चों के पास आधारकार्ड हैं।

 

आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके शहर में केंद्र सरकार के तरफ से खोले गये सहज जनसेवा केंद्र से बनवा सकते हैं। इतना ही बचों का के आधार कार्ड के लिए 30 जून तक स्कूल के माध्यम से भी बनवा सकते हैं। तभी अप इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

आपकी प्रतिक्रिया