अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के समय हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय अदालत में दाभोल पावर प्रोजेक्ट का केस चल रहा था | तब भारत सरकार के सोलिसीटर जनरल हरीश साल्वे भारत की तरफ से पेश हो रहे थे, केस अंतिम दौर में चल रहा था | तभी वाजपेयी सरकार चुनाव में हार गयी और मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में यूपीए सरकार का गठन हुआ | यूपीए ने सत्ता में आते ही दाभोल मामले को देखने वाली फार्म को बदल दिया , जिस ने पाकिस्तान मूल के खावर कुरैशी को वकील नियुक्त करने को कहा | यूपीए सरकार ने साल्वे को हटा कर खावर को वकील नियुक्त कर दिया था,जो केस हार गए थे |
जब कि हरीश साल्वे ने उसी समय सरकार को कहा था कि भारत सरकार केस जीतने वाली है, और उन्हें केस लड़ने दिया जाए | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एनकेपी साल्वे के बेटे हरीश साल्वे बिना फीस लिए केस लड़ने को तैयार थे | लेकिन तब के वित्त मंत्री पी.चिदंबरम और विधि मंत्री हंस राज भारद्वाज ने उन की सलाह को नजरअंदाज कर के पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश नागरिक खावर कुरैशी को वकील नियुक्त किया, जिस ने भारत सरकार से 250 मिलियन डालर फीस ली थी, और वह केस भारत हार गया था |
अब उसी खावर कुरैशी ने कुलभूषण जाधव के मामले में पाकिस्तान की तरफ से अन्तर्राष्ट्रीय भारत के खिलाफ केस लड़ा और मोदी सरकार की ओर से नियुक्त किए गए भारत के वकील हरीश साल्वे के सामने हार गए | भारतीय जनता पार्टी के जीवीएल नरसिंह राव नेरोप लगाया है कि यूपीए सरकार की ओर से केस हारने के लिए बड़े पैमाने परश्वत लिए जाने की आशंका पैदा होती है | उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि उन्होंने हरीश साल्वे को हटार पाकिस्तान मूल का वकील क्यों चुना था |
यूपीए-2 में विधि मंत्री रहे सलमान खुर्शीद ने कहा कि वह उस समय मंत्री नहीं थे, इस लिए उन्हें कुछ नहीं पता | उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय कोर्ट में वित्त संबंधी मामलों के लिए वित्त मंत्रालय ,विधि और विदेश मंत्रालय सलाह कर के वकील का चयन करते हैं | उल्लेखनीय है उस समय विधि मंत्री हंस राज भारद्वाज और वित्तमंत्री पी.चिदंबरम थे | यूपीए सरकार का बचाव करते हुए सलमान ने कहा कि वकील का चयन करने के फैसले प्रोफेशनल आधार पर होते हैं , इस लिए किसी तरह की आशंका जाहिर करना ठीक नहीं होगा |
कांग्रेस के प्रवक्ता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वह एनडीए सरकार के प्रोपोगंडे का जवाबहीन देंगे | उन्होंने कहा कि सरकार गलत अफवाहें उड़ा रही है | उन्होंने कहा कि कई बार भारत की ओर से पाकिस्तान के और कई बार पाकिस्तान की ओर से भारत के वकील पेश होते रहते है , भाजपा प्रोफेशन को राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है |
आपकी प्रतिक्रिया