हरिद्वार। राज्य के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धनसिंह रावत ने एलान किया है कि विद्यालयों में सुबह 10 बजे राष्ट्रगान व शाम चार बजे राष्ट्रगीत वंदेमातरम गान जरूरी होगा और अगर इनका उल्लंघन हुआ तो ये बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रावत ने दावा किया कि जल्द ही उच्च शिक्षा में बदलाव आने वाला है। कड़े अनुशासन को बनाए रखने के लिए सरकार विवि व महाविद्यालयों में सभी के लिए ड्रेस कोड व 180 दिन की अनिवार्य उपस्थिति के लिए विधेयक लाने जा रही है। जिन बीएड कालेजों की उपस्थिति 180 दिन से कम होगी, उनकी मान्यता रद कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार सभी शिक्षण केंद्रों को हर तरह के नशे से मुक्त करने की दिशा में काम कर रही है। जल्द ही इसके लिए मजबूत कानून लाया जाएगा, जिसकी जद में शिक्षण संस्थाएं, उनके परिसर तो होंगे ही, साथ ही उनके आसपास के इलाकों में इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जाएगी। रावत ने कहा कि ये सभी नियम-कानून अगले शैक्षिक सत्र से लागू कर दिए जाएंगे।
आपकी प्रतिक्रिया