नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद सभी बैंकों की सांसें भी अधर में लटकी हैं. सारे बैंक कालेधन को लेकर बचना चाहते हैं. एक्सिस बैंक और एच.डी.एफ.सी के बाद अब केजीमार्ग , दिल्ली पर स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में आईटी डिपार्टमेंट ने छापा मारा है. यहां आठ फर्जी खातें पाए गए हैं. जिन्हेन सील कर दिया गया है.
इन बैंक अकाउंट्स पर लगा ताला
आरके इंटरनेशनल
स्वास्तिक ट्रेडिंग
सपना ट्रेडिंग
महालक्ष्मी इंडस्ट्री
श्री गणेश इंटरप्राइजेज
दिल्ली ट्रेडिंग कंपनी
विर्गो ट्रेडिंग कंपनी
क्वालिटी ट्रेडिंग कंपनी
दो लोगो के नाम पर थे ये खाते.
कोटक महिंद्रा बैंक में दो लोगों के नाम पर आठ फर्जी अकाउंट खोले गए है. इन अकाउंट में करीब 32 करोड़ रुपये जमा किए गए थे. आयकर विभाग ने इन सभी अकाउंट को सीज कर दिया है.
कालेधन को कर रहे सफेद
आयकर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, कोटक बैंक में दो लोगों रमेश चंद और राज कुमार के नाम पर आठ फर्जी अकाउंट खोलकर कालेधन को सफेद किया जा रहा था. ड्राफ्ट के जरिए इस काम को अंजाम दिया जा रहा था. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक के मुताबिक ये सभी अकाउंट सही हैं.
आपकी प्रतिक्रिया