राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगे। वह सेना के एम-17 हेलीकाप्टर से केदारनाथ तक जाएंगे। उत्तराखंड शासन ने गुप्तकाशी में सिविल एविएशन के दो हेलीकाप्टर तैनात करने व गौचर में कंटीजेंसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि वह इस धार्मिक यात्रा के दौरान पूरे परिवार के साथ करेंगे।राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी व बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी भी साथ रहेंगी।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के 27 से 30 सितंबर तक के उत्तराखंड दौरे के मद्देनजर मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में बैठक के दौरान तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से जीटीसी हेलीपैड पहुंचने पर राष्ट्रपति का स्वागत मुख्यमंत्री द्वारा नामित मंत्री, मेयर, प्रमुख सचिव गृह, एडीजी कानून व्यवस्था व आर्मी सब एरिया के जीओसी करेंगे !आशियाना से राष्ट्रपति सचिवालय के लिए 15 गाडियां, एयर क्रू के लिए चार और एक लगेज वैन की व्यवस्था की जाएगी।
आपकी प्रतिक्रिया