पर्रिकर ने "नो फर्स्ट यूज" पोलिसी पर उठाया सवाल

Publsihed: 10.Nov.2016, 20:25

भारत की "नो फर्स्ट यूज" न्यूक्लियर पालिसी पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उठाया सवाल है.उन्होने कहा कि हम पहले इस्तेमाल नहीं करेंगे की पालिसी नहीं होनी चाहिए थी. इस की जगह पर होना चाहिए था कि हम एक जिम्मेदार देश हैं और गैरजिम्मेदारी पूर्ण इस्तेमाल नहीं करेंगे. परमाणु बम का पहले इस्तेमाल नही करने की न्यूकलियर पालिसी अटल बिहारी वाजपेयी ने 1998 में परमाणु बम बनाने का एलान करने के तुरंत बाद घोषित की थी. उन्होने कहा कि इस का मतलब है आप पहले अम पर परमाणु बम फैंक दो, फिर हम फैंकेगे.

रक्षामंत्री ने इस के साथ उन के इस बयान के बाद उठ सकने वाली इन आशंकाओ को खारिज किया कि मोदी सरकार ने न्यूकलियर पालिसी बदल दी है, उन्होने कहा कि पालिसी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, वह अपनी व्यक्तिगत राय बता रहे हैं कि यह पालिसी होनी चाहिए थी. 

आपकी प्रतिक्रिया