भारत की ओर से पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन को रद्द करवाए जाने के बाद से खार खाए बैठे पाकिस्तान ने सार्क को समाप्त करने की मुहिम शुरु कर दी है. पकिस्तान की ओर से मुहिम शुरु की गई है कि भारत को निकाल कर चीन और ईरान को सार्क में शामिल किया जाए.
पाकिस्तान की आतंकवाद को बढावा देने वाली सरकारी नीति के कारण सार्क के सारे देशो ने इस बार पाकिस्तान में सार्क का विरोध किया और इस वजह से इस बार सार्क सम्मेलन को रद्द करना पडा. बांगलादेश ने यह कहते हुए चीन और ईरान को सार्क में शामिल करने का विरोध किया है कि ये दोनो ही देश दक्षिण एशिया में नहीं हैं और सार्क दक्षिण एशिया देशो का संगठन है. चीन ईस्ट एशियन और ईरान नार्थ एशियन देश है.
भारत ने ब्रिक्स के माध्यम से पडौसी देशो के साथ सम्बंधो को बढाना शुरु कर दिया है, इस के अतिरिक्त भारत ने अफ्गानिस्तान और ईरान के साथ तीन देशो का एक अलग से समूह बनाने का काम हाथ में लिया है, ताकि पाकिस्तान को ईरान से भी अलग थलग किया जाए.
आपकी प्रतिक्रिया