एक और मीडिया कर्मी पर हमला - पुलिस सोई रही, मीडिया कर्मियों ने कमान संभाली. पटना के एक पत्रकार ओम प्रकाश पांडेय की फेसबुक वाल से साभार.
"रात के ढाई बजे थे एक फोन आया बेली रोड पुल पर से रात्रि ड्यूटी करके आ रहे The telegraph अख़बार के Production Manager राकेश कुमार सिंह को गाड़ी से खिंच के उठा लिया गया . मैं अपनी गाड़ी से आधे घंटे में बेली रोड पुल पर पहुंचा वहां टेलीग्राफ़ के कुछ लोग बहुत परेशान थे . फिर हम लोग दस गाड़ी से अलग अलग दिशा में ढूँढना शुरू किए . शास्त्री नगर थाना हाथ पर हाथ धर कर बैठी रही . लगभग दो घंटे बाद राकेश जी के ड्राईवर ने गाड़ी की पहचान की. उस गाडी के पीछे हमने गाड़ी दौड़ा दी और डाक बंगला चौराहा पर हमने गाड़ी को ओवरटेक करके पकड़ा . खूब हाथापाई हुई , उसके बाद बदमाश राकेश जी को गाड़ी से फेंक के भागे . स्टेशन के पास अपनी सफ़ेद TUV छोड गए, जिसमें कोई नम्बर नही था , हमने इस गाडी को कोतवाली थाना को सुपुर्द किया । राकेश भाई को इतनी बेदर्दी से मारा कि देख के आपकी आंखे भी नम हो जाएँगी ।"
Attachment | Size |
---|---|
FB_IMG_1464422692594.jpg54.41 KB | 54.41 KB |
आपकी प्रतिक्रिया