दिल्ली में मेट्रो ट्रेन का पहला भयंकर एक्सीडेंट

Publsihed: 05.Nov.2016, 13:19

बिना ड्राइवर के चलने वाली मेट्रो ट्रेन ट्रैक पर पहले से खड़ी एक मेट्रो से जा टकराई. ये घटना कालिंदी कुंज मेट्रो डिपो के पास पेश आयी. घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन की बिना ड्राइवर के मेट्रो रेल चलाने की महत्त्वकांक्षी योजना को उस वक़्त झटका लगा जब इसके ट्रायल के दौरान एक स्वचालित मेट्रो ने ट्रैक पर पहले से खड़ी एक मेट्रो से टकरा गयी.हालांकि ट्रेल के दौरान मेट्रो में पहले से ही ड्राइवर मौजूद था. 

मेजेंटा लाइन (जनकपुरी से बोटेनिकल गार्डन) पर ट्रायल के दौरान कालिंदी कुंज डिपो में यह टक्कर हुई. डिपो में पटरी बदलने की जगह पर सिग्नल में तकनीकी खामी के कारण पहले से खड़ी मेट्रो में पीछे से आ रही स्वचालित मेट्रो टकरा गई.डीएमआरसी के जनसंपर्क निदेशक अनुज दयाल ने इस तरह की घटना से इन्कार किया है. स्वचालित मेट्रो का ट्रायल शुरू होते समय डीएमआरसी ने कहा था कि देश में इस तकनीक का पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है इसलिए सुरक्षा के लिहाज से ट्रायल के दौरान और ट्रायल के बाद परिचालन शुरू करने पर स्वचालित मेट्रो में भी चालक मौजूद रहेंगे.एक साल तक परिचालन कर सुरक्षा के प्रति आश्वस्त होने के बाद ही बिना चालक के इसका परिचालन किया जाएगा. अब देखना होगा की दिल्ली मेट्रो में स्वचलित ट्रेनों का संचालन कब से शुरू होता है.

आपकी प्रतिक्रिया