13860 करोड़ की संपत्ति का वाला महेश शाह गिरफ्तार

Publsihed: 03.Dec.2016, 21:36

अहमदाबाद: आयकर विभाग ने महेश शाह को गिरफ्तार कर लिया है. ये वही प्रॉपर्टी डीलर है जिसने  सरकार की आय घोषणा योजना (आईडीएस) के तहत 13,860 करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा किया था. 2 दिसम्बर को आयकर विभाग ने महेश शाह के कार्यालय और आवासीय परिसरों की तलाशी ली थी और तब से वो फरार चल रहा था.

महेश शाह ने 13,860 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति सरकार के समक्ष घोषित की थी. आयकर विभाग ने शहा की चार्टर्ड अकाउंटेंट कंपनी ‘अप्पाजी अमीन एण्ड कम्पनी ’ के परिसरों की भी तलाशी ली है. 

सेठना ने बताया कि 29 नवंबर, 30 नवंबर और एक दिसंबर को तलाशी ली गई थी. तलाशी के बाद से शाह के बारे में भी पता नहीं चल पाया है. सेठना ने दावा किया कि शाह ने आय घोषणा योजना के तहत 13,860 करोड़ रुपये की नगद राशि होने का खुलासा किया था. यह योजना बीते 30 सितंबर को खत्म हो चुकी है.

सेठना ने अनुसार शाह 2013 से कई बार उनकी सलाह ली है. शाह मुख्य रूप से जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे. जब आय घोषणा योजना आई तो सेठना ने शाह को खुलासा करने को कहा. सेठना यह भी बताया कि शाह करीब 67 साल के हैं और कुछ दिल संबंधी बीमारियों के चलते अस्वस्थ भी थे.

आपकी प्रतिक्रिया