नई दिल्ली: पाकिस्तान के हिंदुओं के लिए उनका अपना ही देश काला पानी हो गया है. इंसान के जीने के लिये उसे बेहद मामूली सी इज्जत दी जाती है या इंसान सा सलूक किया जाता है. वहां के हिंदुओं को वो भी नसीब नहीं है.
पाकिस्तान के हिंदू परिवारों का मुद्दा इसलिए उठाया है कि दुनिया की दो बड़ी न्यूज़ एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में मोटे तौर पर एक बड़ा सवाल उठाया है. सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान में एक भी हिंदू परिवार नहीं बचेगा? और ये सवाल कितना बड़ा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाइए कि 1947 के बंटबारे के समय पाकिस्तान में हिंदुओं जनसंख्या वहां की आबादी का 15 फीसदी थी, जो अब घटकर 1.5 फीसदी रह गई.
इस समय पाकिस्तान में हिंदुओ की आबादी 73,30,134 है, जो दिल्ली की आबादी 60 फीसदी के करीब है. पाकिस्तान में जो 73 लाख हिंदु हैं , उन में से 68,42,526 तो सिर्फ सिंध प्रांत में हैं. उस के बाद पंजाब है, जहाँ 3,49,230 हिंदू हैं, ब्लूचिस्तान प्रांत तीसरे नम्बर पर आता है जहाँ 1.17.345 हिंदु हैं और चौथे नम्बर पर खैबरपख्तुंवा है, जहाँ सिर्फ 21,033 हिंदु बचे हैं. पाकिस्तान के निर्माण के समय भी हिंदुओ की आबादी करीब इतना ही थी और आज 69 साल बाद भी उतनी की उतनी है.जबकि मुसलमानो की आबादी साढे तीन करोड से बढ कर 18 करोड़ हो चुकी है.
अब सवाल ये है कि जब पाकिस्तान की जनसंख्या सुपरसोनिक रफ्तार से बढ़ी या बढ़ती ही जा रही है तो वहां के हिंदू क्यों घट रहे हैं. ग्लोबल स्लैवरी इंडेक्स 2016 की ताजा रिपोर्ट जिसे एसोसिएसट प्रेस ने अपनी रिपोर्ट में कोट किया है उसके मुताबिक पाकिस्तान में 20 लाख से ज्यादा लोग आज भी दास हैं, गुलाम हैं. सबसे खतरनाक बात ये है कि हर रोज़ करीब 1 हजार लड़कियों को किसी न किसी बुजुर्ग मुस्लिम सामंत के पल्ले बांध दिया जाता है.
धर्म को आड़ में रखकर मामूली रस्मआदायगी होती है और इस तरह हर दिन पाकिस्तान में हिंदू घटते चले जाते हैं. सवाल ये भी जेहन में आता है कि अगर रोजाना 1 हजार लड़कियों को जबरन उठा लिया जाता है तो क्या कोई नियम कानून नहीं है क्या पाकिस्तान में.
बनेजीर भुट्टो और जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो दीवाली के आसपास कराची के बड़े शिव मंदिर में जाकर पूजा अभिषेक किया. उन्होंने हर हर महादेव का नारा भी लगाया. लेकिन जिस कराची में वो महादेव की पूजा कर रहे थे उसी कराची में और आसपास एक खास मजहब के लोगों को इंसानों जैसी जिंदगी नसीब नहीं है. वो भी तब जब बिलावल की मां पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रहीं और पिता राष्ट्रपति. यानी जो दिख रहा है सच उसके ठीक उलट है.
पाकिस्तान के चारो प्रांतो में हिंदुओ की जिलावार जनसंख्या
Region wise population of Hindus in Pakistan
SINDH
DISTRICT NAME
POPULATION
JACOBABAD
152,079
SHIKARPUR
47,565
LARKANA
81,963
SUKKUR
89,400
GHOTKI
194,451
KHAIRPUR
136,356
NAUSHERO FEROZ
43,374
NAWABSHAH
92,472
DADU
103,470
HYDERABAD
1,047,501
BADIN
679,269
THATTA
96,417
SANGHAR
878,061
MIRPURKHAS
889,665
UMERKOT
946,185
THARPARKAR
1,109,994
KARACHI-EAST
44,406
KARACHI-WEST
22,911
KARACHI-SOUTH
141,009
KARACHI-CENTRAL
12,717
MALIR
33,261
TOTAL
6,842,526
PUNJAB
DISTRICT NAME
POPULATION
ATTOCK
570
RAWALPINDI
1290
JHELUM
615
CHAKWAL
492
SARGODHA
426
BHAKKAR
99
KHUSHAB
501
MIANWALI
363
FAISALABAD
2709
JHANG
345
TOBA TEK SINGH
594
GUJRANWALA
330
HAFIZABAD
378
GUJRAT
714
MANDI BAHAUDDIN
906
SIALKOT
10731
NAROWAL
3354
LAHORE
4821
KASUR
6345
OKARA
2010
SHEIKHUPURA
3555
VIHARI
1029
SAHIWAL
783
PAK PATTAN
231
MULTAN
3624
LODHRAN
150
KHANEWAL
747
D.G.KHAN
1020
RAJANPUR
1578
LAYYAH
2430
MUZAFFARGARH
3345
BAHAWALPUR
67818
BAHAWALNAGAR
4809
RAHIM YAR KHAN
220518
TOTAL
349,230
KHYBER PAKHTUNKHWA
DISTRICT NAME
POPULATION
CHITRAL
6
UPPER DIR
66
LOWER DIR
72
SWAT
474
SHANGLA
42
BUNER
1167
MALAKAND
426
KOHISTAN
18
MANSHERA
216
BATGRAM
351
ABBOTABAD
120
HARIPUR
108
MARDAN
849
SWABI
318
CHARSADDA
312
PESHAWAR
3672
NOWSHERA
1998
KOHAT
2394
HANGU
468
KARAK
30
BANNU
660
LAKKI MARWAT
24
D.I.KHAN
1413
TANK
66
FATA AREA
5763
TOTAL
21033
BALOCHISTAN
DISTRICT NAME
POPULATION
QUETTA
12,525
PISHIN
141
KILLA ABDULLAH
513
CHAGAI
5,823
LORALAI
1,398
BARKHAN
351
KILLA SAIFULLAH
9
ZHOB
303
SIBI
8,628
KOHLU
513
DERA BUGTI
4,197
JAFFARABAD
19,587
NASIRABAD
5,625
BOLAN
13,389
JHAL MAGSI
3,594
KALAT
4,971
MASTUNG
3,684
KHUZDAR
8,886
AWARAN
885
KHARAN
2,340
LASBELA
13,512
KECH
2,937
GAWADAR
2,163
PANJGUR
1,371
TOTAL
117,345
आपकी प्रतिक्रिया