हाईकोर्ट ने खट्टर को फटकारा , पर इस्तीफा नहीं देंगे

Publsihed: 26.Aug.2017, 16:39

नई दिल्‍ली | हरियाणा में डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख राम रहीम को रेप के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की हिंसा से राज्‍य की मनोहर लाल खट्टर सरकार कठघरे में है | पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार को जम कर फटकार लगाई है | हाई कोर्ट ने कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए सरकार ने पंचकूला को जलने के लिए छोड़ दिया | फुल बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि हालात के सामने सरकार ने सरेंडर कर दिया |

इस्तीफा नहीं मांगेगी भाजपा 

हाईकोर्ट की फटकार के बाद भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने हरियाणा के हालात पर चर्चा के लिए हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन, कैलाश विजयवर्गीय को बुला कर बात की | चुनाव से पहले इन्हीं दोनों भाजपा नेताओं ने बाबा राम रहीम से बाय्चीत की थी | सूत्रों ने बताया कि जैन और विजयवर्गीय ने अमित शाह को संतुष्ट कर दिया है , मनोहर लाल खट्टर से  इस्‍तीफा नहीं माँगा जाएगा | खट्टर को दिल्‍ली तलब भी नहीं किया गया है |

देशद्रोह का मामला 

इसके साथ ही फ़ैसले के बाद राम रहीम की गिरफ़्तारी के वक़्त करनाल के आईजी को थप्पड़ मारने वाले राम रहीम के 6 सुरक्षा गार्ड और दो समर्थकों के ख़िलाफ़ देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया गया है | इसके अलावा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत कुल तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. दरअसल ये लोग आईजी से इस बात पर उलझ गए कि वो राम रहीम को अपनी गाड़ी में ले जाएंगे.

आपकी प्रतिक्रिया