जीएसटी की कुछ चीजो का टेक्स 28 प्रतिशत, महंगाई बढेगी

Publsihed: 03.Nov.2016, 16:58

जी एस टी की टेक्स दरो पर सहमति हो गई है. फूड ग्रेन स्मेत कुछ चीजो को ज़ीरो टेक्स केटागेरी में रखा गया है. ऐसा इस लिए किया गया ताकि बाद में जरुरत पडे तो गेहू पर भी टेक्स लगाया जा सके. टेक्स की केटागिरी 5 प्रतिशत,12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत रखी गई है. अरुण जेतली ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी देते हुए कहा कि 28 प्र्तिशत तक टेक्स इस लिए रखा गया है ताकि जिन वस्तुओ पर सिर्फ 5 प्रतिशत टेक्स लगाया गया है, उस से होने वाले टेक्स नुकसान की भरपाई की जा सके. उन्होने कहा कि 28 प्रतिशत के दायरे में आने वाली लग भग सभी चीजे इस समय 30-31 प्रतिशत टेक्स दर में है. 

सोने पर बाद में टेक्स बाद में तय होगा. यह 2 या 3 प्रतिशत हो सकता है. आम आदमी का टेक्स 5 प्रतिशत होगा. लेकिन अरुण जेतली ने खुलासा किया कि साबुन , तेल आदि 12 प्र्तिशत से 18 प्रतिशत टेक्स दायरे में आ जाएगी. जिस से आम आदमी पर बोझ पडना स्वाभाविक है. 

आपकी प्रतिक्रिया