मोदी की भतीजी की मौत का रहस़्य / अमित मालवीय

Publsihed: 10.Sep.2016, 00:55

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी का निधन हो गया | चीन से वापस आते ही उन्होंने अपने भाई प्रह्लाद मोदी को फोन किया और सारी जानकारी ली| मोदी जी के भाई प्रह्लाद मोदी की ही बेटी थी निकुंज बेन मोदी | जिसके सगे चाचा एक ताकतवर देश के सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री हो वो निकुंज बेन किराये के घर में रहती थी भोपाल में अपने पति के साथ | पति एक कम्पूटर की दुकान में रिपेयरिंग का काम करते थे और निकुंज खुद सिलाई बुनाई करके घर के खर्चे में पति का हाथ बाटती थी| काफी दिनों से निकुंज बेन ह्रदय रोग से ग्रसित थी और अन्तोगत्वा उनका निधन हो गया | दिल पसीज जाता है भारत देश के इस प्रधान मंत्री को देखकर | जिस देश में बिना कागज पुलिस वाला गाड़ी चलाते हुए पकड़ ले तो ये बता के धौंस जमाते है लोग की मेरे पापा के मामा के लड़की के बहनोई के बेटे है विधायक जी | उस देश में प्रधानमंत्री की सगी भतीजी किराये के कमरे में रहती है खर्च के लिए सिलाई करती है| सच में गर्व होता है मोदी जी पर..!

मोदी जी की भतीजी की मृत्यु हो गयी और जमाना चलता रहा। हैं न कितनी अजीब बात की जहाँ भारत में छिछोरे नेताओ के कुत्ते और भैंसे गायब हो जाती है तो सारा सरकारी अमला और मीडिया दिन रात मिजाज पुर्सी और खबरो की टीआरपी में लग जाता है वहां एक ऐसा असाधारण व्यक्ति और उसका परिवार है जो अपने कर्तव्यों और दुःख सुख के झंझावात को दुनिया में रह कर भी अपनी दुनिया में अलग जी रहा है। मैं लिखना तो बहुत कुछ चाहता था पर ..!

नमन करता हूं ऐसे परिवार के सदस्यो को भी जिन्होने रिश्तो की दीवार पर कभी स्वार्थ के चित्रो को नही टांगा , है किसी अन्य व्यक्ति मे इतना सामर्थ्य..?

मोदी जी यदि चाहते तो अपनी भतीजी का इलाज भारत तो बहुत दूर ब्लकि ओबामा से कहकर अमेरिका मे ही चुटकियो मे बेहतर से पेशतर करवा सकते थे मगर pressitute और तमाम विरोधी पार्टियॉ मोदी जी के नाम सरकारी धन के दुरूपयोग का नया संविधान का परिधान सील देते...!

मोदी जी के रिश्तेदार यदि चाहते तो वो अपने रिश्ते के नाममात्र से ही धन अर्जित कर अपने जीवन को सरल बना सकते थे.

इन तमामकभी आयेगी नही...!!

आपकी प्रतिक्रिया