केंद्रीय मंत्री को भी चिकंगुनिया 

Publsihed: 16.Sep.2016, 10:04

साध्वी निरंजन ज्योति भी चिकनगुनिया बुखार की चपेट में आ गई हैं। बुधवार देर रात उन्हें कानपुर की रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर तबीयत में सुधार न होने पर वह दिल्ली आ गईं हैं ! साध्वी निरंजन ज्योति पिछले दिनों बुंदेलखंड के बांदा, हमीरपुर, महोबा सहित कई इलाकों के दौरे पर गई थीं। हमीरपुर में ही उनकी तबीयत खराब हो गई। बावजूद वह अपने आश्रम मूसानगर (कानपुर देहात) चली गईं। बुखार के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई तो उन्हें रीजेंसी कानपुर ले जाया गया, जहां जांच में चिकनगुनिया के लक्षण पाए गए।

साध्वी निरंजन ज्योति

हमीरपुर में तेज बुखार के कारण वह कार्यक्रम से सीधे मूसानगर चली गई थीं, जहां से उन्हें इलाज के लिए रीजेंसी कानपुर ले जाया गया था। खून की जांच में मंत्री को चिकनगुनिया बीमारी पाई गई। उनके मुताबिक, तबीयत में सुधार न होने के कारण साध्वी को कानपुर से दिल्ली लाया गया है।

आपकी प्रतिक्रिया