मीसा भारती का सीए गिरफ्तार,लालू परिवार पर शिकंजा

Publsihed: 23.May.2017, 14:19

नई दिल्ली। बेनामी संपत्ति मामले में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मीसा भारती के चार्टेड अकाउंटेंट राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीसा के सीए पर आरोप है कि उसने शेल कंपनियों के लिए एसके जैन और वीके जैन से कई लोगों को फर्जी तरीके से रुपए दिलवाए हैं। खबरों की गर मानें तो मीसा भारती ने इन्हीं पैसों से दिल्ली में फॉर्म हाउस खरीदा था। फिलहाल जैन ब्रदर्स की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है और दोनों अभी जेल में हैं।

ईडी राजेश अग्रवाल को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी। ईडी राजेश अग्रवाल को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है। इससे पहले लालू यादव के दिल्ली, गुड़गांव समेत 22 ठिकानो पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की थी। खबरों के मुताबिक, यह छापेमारी 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में की गई थी।

आपकी प्रतिक्रिया