इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन था। इसलिए सभी पार्टियां जोरशोर से प्रचार में जुटी थीं। वहीं मंगलवार को संगम नगरी में अखिलेश -राहुल का मंच गिर गया। चौथे दौर के प्रचार के आखिरी दिन रोड शो के बाद दोनों नेता मंच साझा करने वाले थे, लेकिन राहत की बात ये रही कि जिस वक्त मंच गिरा, उस वक्त वो वहां नहीं थे।
अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने मंगलवार को इलाहाबाद में रोड शो निकाला। इस रोड शो के बाद और एक रैली में शामिल होने वाले थे। हालांकि मंच गिरने के बाद अखिलेश और राहुल वहां नहीं पहुंचे। बताया जाता है कि मंच गिरने से किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। भीड़ ज्यादा हो जाने से मंच गिर गया।
मंगलवार को यूपी में चौथे दौर के चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन था। प्रचार के आखिरी दिन इलाहाबाद में पार्टियों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन दिखाया। राहुल-अखिलेश के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी रोड शो किया। शाह के रोड शो में लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। बीजेपी चीफ अमित शाह ने भारी भीड़ देखकर लोगों को धन्यवाद दिया।
आपकी प्रतिक्रिया