पाक को दिया मुंहतोड़ जवाब, बंकर और चौकियां तबाह

Publsihed: 05.Feb.2018, 19:46

नई दिल्ली: रविवार को जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से किए गए सीज़फायर के उल्लंघन  में सेना के एक कैप्टन और चार जवान भी शहीद हुए थे |  भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाक सेना के कई बंकर और चौकियां तबाह कर दी गई हैं | 

कपिल कुंडु ने फ़ेसबुक स्‍टेटस में लिखा था जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए | शहीद कपिल कुंडु के दोस्‍त रामया थोलिया ने कहा कि कपिल की जिंदगी बचपन से ही संघर्ष भरी रही. 2012 में कपिल के जन्‍मदिन वाले दिन ही उसके पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी | उसके बाद उसने बोर्ड एग्‍जाम में 80 प्रतिशत अंक हासिल किए | उन्‍होंने बताया कि कपिल को कविता लिखना बहुत पसंद था | वह अपनी मां और भारत के लिए कविता लिखता था | 

इससे पहले रविवार को ही पुंछ ज़िले में पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में एक स्थानीय लड़की और एक जवान घायल हुए थे |. लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान की भारी गोलाबारी के बीच सुंदरबनी से मंजाकोट तक सभी 84 स्कूलों को अगले तीन दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है | यह सभी स्कूल नियंत्रण रेखा से पांच किलोमीटर तक के दायरे में स्थित हैं. इस पूरे इलाके मे सेना हाई अलर्ट है |

पाकिस्तान ने रविवार को पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के शाहपुर इलाके में एलओसी पर गोलाबारी की. पाकिस्तानी सेना की ओर से बिना किसी उकसावे के अंधाधुंध गोलाबारी में सुबह दो भारतीय सैनिक और एक किशोरी घायल हो गए थे. इसके बाद पाक ने बीजी सेक्टर मे साढ़े तीन बजे से एलओसी पर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से गोलाबारी में सेना के एक अधिकारी और तीन जवान बुरी तरह घायल हो गए. बाद में इनकी मौत हो गई |

उन्होंने बताया कि सेना ने भी पाक की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है जिसके बाद दोनो तरफ से गोलीबारी जारी है. इससे पहले रविवार को पुंछ जिले के शाहपुर सेक्टर में पाक की तरफ से किये गए संघर्ष विराम उल्लंघन में दो नाबालिग और एक जवान घायल हो गए. पाक सैनिकों ने नियंत्रण रेखा से लगते अग्रिम चौकियों और गांव को निशाना बनाया था. यहां भी रुक रुक कर गोलीबारी जारी है |

आपकी प्रतिक्रिया