कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को हरिद्वार ने रोड शो की शुरुआत की, लेकिन इस रोड शो में कांग्रेस की जगह में भाजपा के झंडे लहराते नजर आयें। दरअसल, रोड शो की शुरुआत में ही भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हाथ में बीजेपी का झंडा लेकर रोड पर उतर आयें और राहुल गांधी की इस रैली का जमकर विरोध किया। पहले तो कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं को कुछ नहीं सूझा. फिर राहुल गांधी ने खुद ही अपना मज़ाक उड़ाते हुए कहा : "अब भाजपा वाले भी मेरे स्वागत में आ रहे हैं, यह अच्छी बात है।"
कांग्रेस ने कचरा मुख्यमंत्री बनाया था.
इसके पहले राहुल गांधी ने इस रोड शो में कांग्रेस छोड़न वाले नेताओं को कचरा बताया। उल्लेखनीय है की कांग्रेस छोड़ने वालों में विजय बहुगुणा भी थे, जो कांग्रेस छोड़ने से कुछ महीने पहले तक कांग्रेस के मुख्यमंत्री थे. इस के अलावा उन्होंने अमृता रावत और हराक सिंह रावत को भी कचरा बता, ये दोनों भी कांग्रेस सरकार में मंत्री थी. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि हमने अपनी पार्टी से जो ‘कचरा’ उठा कर बाहर फेंका था वो मोदी जी ने बीजेपी में रख लिया।
आपकी प्रतिक्रिया