अहमद पटेल को 44 विधायकों में से भी कम होने का अंदेशा

Publsihed: 07.Aug.2017, 15:14

अहमदाबाद | अहमद पटेल का फिर से राज्यसभा पहुंचना मुश्किल दिखाई देता है | कांग्रेस के 57 विधायकों में से छह के इस्तीफे के बाद भी 51 विधायक बचते हैं , एनसीपी के भी दो विधायक हैं , इस तरह आन रिकार्ड तो अहमद पटेल के पास 53 विधायक है, जब कि उन्हें राज्यसभा का चुनाव जीतने के लिए सिर्फ 45 विधायकों का वोट चाहिए | इस बावजूद उन के पास अभी सिर्फ 44 विधायक हैं , जिन्हें खुद अहमद पटेल ने आज सुबह अहमदाबाद हवाई अड्डे से आणंद ज़िले के निजानंद रिसॉर्ट पंहुचाया | 

कांग्रेस के बाकी बचे सात विधायकों का वोट कांग्रेस से इस्तीफा दे कर भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ रहे शंकर सिंह वाघेला के समधी राजपूत को जाना तय माना जा रहा है, इन सभी ने राष्ट्रपति के चुनाव में भी भाजपा उम्मीन्द्वार राम नाथ कोविंद को वोट दिया था | एनसीपी के दो विधायकों का वोट भी भाजपा के तीसरे उम्मीन्द्वार राजपूत को जाना तय माना जा रहा है | प्रफुल्ल पटेल ने कल रात गुजरात पहुँच कर कहा कि एनसीपी ने 2012 का विधानसभा का चुनाव जरुर कांग्रेस के साथ मिल कर लड़ा था, लेकिन अभी एनसीपी का कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं है | इस का मतलब कांग्रेस के पास अभी 44 वोट ही हैं, जबकि इन में से भी कुछ के खिसकने की आशंका है |

उधर कई दिनों से बेंगलुरु के रिसॉर्ट में मीडिया और बाहरी दुनिया से दूर रखे गए कांग्रेस के बाकी बचे सभी 44 विधायक वापस गुजरात लौट आए हैं | आज तड़के 4:20 पर कांग्रेस विधायक फ्लाइट से अहमदाबाद पहुंचे, जहां खुद अहमद पटेल ने सब की अगवानी की और सुरक्षा इंतजामों के बीच विधायकों को एयरपोर्ट से आणंद ज़िले के निजानंद रिसॉर्ट ले जाया गया |  मंगलवार को राज्यसभा चुनाव की वोटिंग तक उन्हें यहीं रखा जाएगा |

मंगलवार 8 अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त के डर से कांग्रेस ने अपने 44 विधायकों को 29 जुलाई को बेंगलुरु भेजा था | उससे पहले कांग्रेस के छह विधायक पार्टी का दामन छोड़ चुके थे \ तीन बीजेपी में शामिल हो गए थे | कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी उनके विधायकों को डरा-धमका कर अपने पाले में शामिल करने की कोशिश में है |

कांग्रेस विधायकों को जिस बस से एयरपोर्ट से बाहर ले जाया जा रहा था, वह बस ही खराब हो गई और फिर धक्का देकर बस को चालू किया गया और सभी विधायकों को निजानंद रिसॉर्ट ले जाया गया | कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बीजेपी द्वारा उनके विधायकों को खऱीदने की कोशिश हो रही है. बीजेपी विधायकों को 15 करोड़ का ऑफर दे रही है |
 

आपकी प्रतिक्रिया