गया ( बिहार ) के एक निजी अभिनीत नर्सिग होम में एक महिला पूनम देवी ने चार बच्चों को जन्म दिया. इनमें तीन लड़के और एक लड़की है. चारों पूरी तरह स्वस्थ हैं. गया के अभिनीत नर्सिग होम की चिकित्सक डॉ़ अनीता सिन्हा ने बताया कि गया के खिजरसराय के सतामस गांव निवासी पूनम गुरुवार को प्रसव पीड़ा के बाद नर्सिग होम आई. रात में पूनम को नॉर्मल डिलीवरी हुई, उसने चार बच्चों को जन्म दिया. डॉ. अनीता ने बताया कि तीनों लड़कों का वजन एक किलो से ज्यादा है, जबकि लड़की का वजन एक किलो से थोड़ा कम है. प्रसूता और सभी बच्चे स्वस्थ हैं.चारों बच्चों को एहतियात के तौर पर अभी शिशुरोग विशेषज्ञ की देखरेख में रखा गया है. उन्होंने बताया कि चारों बच्चों का जन्म 10-10 मिनट के अंतराल पर हुआ है.
डॉ. अनीता ने दावा किया कि गया में पहली बार किसी महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. पूनम देवी चार बच्चों को जन्म देकर काफी खुश हैं. उन्होंने बताया, “पिछले साल भी मैं गर्भवती हुई थी, लेकिन गर्भपात हो गया था. इस बारा छठी मइया ने मेरी सुन ली और एक साथ उन्होंने चार बच्चे मेरे आंचल में डाल दिए.” पूनम का पूरा परिवार गया के खिजरसराय के सतामस गांव में रहता है. उसके पति लखेंद्र कुमार चेन्नई में प्राइवेट नौकरी करते हैं. बच्चों के जन्म की खबर पाकर वह भी गया के लिए निकल पड़े हैं. पूनम के ससुर सिद्धेश्वर महतो भी एक साथ चार पोते-पोती पाकर खुश हैं. एक साथ चार बच्चों के जन्म की खबर सुनकर शहर के लोग नर्सिग होम में उन्हें देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
आपकी प्रतिक्रिया