इलाहाबाद | देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री आज भी पूरी तरह नहीं सुलझ पायी है लेकिन इस मामले में दोषी पाए गए तलवार दंपति को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 12 अक्टूबर बरी कर दिया है। इसके साथ ही इलाहाबाद हाई कोर्ट निचली अदालत से मिली सजा रद्द कर दी है। ये फैसला न्यायमूर्ति बीके नारायण और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार मिश्र की खंडपीठ दोपहर दो बजे के बाद सुनाया गया है। सुनवाई के दौरान सीबीआई अफसरों सहित दोनों पक्षों के वकील मौजूद थे। कोर्ट ने तलवार दंपति की अपील को मंजूर कर लिया है।
बताया जा रहा है कि, तलवार दंपति पर बेटी की हत्या का जो आरोप लगा था उन्हें उससे राहत मिल गयी है। दोनों को कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है हालांकि, हत्या की किसने ये आज भी मिस्ट्री बनी हुई है ।
आपकी प्रतिक्रिया