800 कश्मीरी युवाओं ने दिया आर्मी का एंट्रेंस टेस्ट,आतंक को ठेंगा

Publsihed: 28.May.2017, 18:26

श्रीनगर। कश्मीर में जारी तनाव के बावजूद आज 800 के करीब युवाओं ने घाटी में आर्मी का एंट्रेंस टेस्ट दिया। इन युवाओं का शारीरिक टेस्ट और मेडिकल पहले ही हो चुका है। आज इनकी लिखित परीक्षा आयोजित की गई।

हिजबुल आतंकी सबजार अहमद भट्ट की एनकाउंटर में मौत के कारण आज घाटी में कर्फ्यू के हालात हैं। कई जगह हिंसा की घटनाएं भी हुई है। लेकिन ऐसे हालात के बावजूद कश्मीरी युवा एग्जाम देने निकले। यह बताता है कि घाटी के युवा आज भी अपने सुनहरे भविष्य के प्रति कितने आशावान हैं।

घाटी में पुलिस की भर्ती में भी युवाओं की भीड़ उमड़ी थी। इसमें काफी संख्या में लड़कियां भी शामिल थी। इससे कहीं ना कहीं सरकार को उम्मीद बंधी है कि यदि घाटी के युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाए तो यकीनी तौर पर यह अलगाववाद की आग जरुर ठंडी होगी।

आपकी प्रतिक्रिया