नई दिल्ली | रामनाथ कोविंद की उम्मीदवारी के बाद एनडीए, एआईएडीएमके, बीजेडी, टीआरएस, जेडीयू, वाईएसआर (कांग्रेस) के समर्थन के साथ कुल 62.7% वोटों का समर्थन हासिल कर चुका है | हालांकि आज एआईएडीएमके, बीजेडी और जेडीयू का समर्थन मिलने से 24 घंटे पहले ही रामनाथ कोविंद ने राज्यपाल पद से इस्तीफा दे कर स्पष्ट सन्देश दे दिया था कि उन का चयन अब औपचारिकता मात्र है | पांच गैर एनडीए दलों के समर्थन मिल जाने के बाद यह तय हो गया है कि वामपंथियों और कांग्रेस उम्मीन्दवार की हार बहुत शर्मनाक होगी |
आपकी प्रतिक्रिया