500-1000 के नोट बंद:कालेधन पर सब से बडा प्रहार

Publsihed: 08.Nov.2016, 20:46

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार और कालाधन पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को कड़ा कदम उठाया. देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज रात मंगलवार रात 12 बजे से 500 और 1000 रुपए के नोट बंद हो जाएंगे. पुराने नोट बैंक और डाकघरों में 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक जमा किया जा सकता है. बुधवार को देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को सम्बोधित करने से पहले राष्ट्रपति से मुलाकात कर निर्णय की जानकारी दी.

72 घंटे की बडी राहत

11 नवम्बर की आधी रात तक पेट्रोल पंप.रेलवे स्टेशन.सरकारी बसों.हवाई अड्डो.सरकारी अस्पतालों.अस्पतालों की कैमिस्ट दुकानों पर पुराने नेट स्वीकार किए जाएंगे.

नए नोटो पर भी गांधी

दस नवम्बर को 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए जाएंगे. दोनो नए नोटो पर गांधी का फोटो है. 500 के नोट में एक तरफ लालकिले की तस्वीर है और 2000 के नोट पर एक तरफ मंगलयान का फोटो भी है. वित्त मंत्री ने बनाया कि छह महीने पहले निर्णय ले कर तैयारी शुरु कर दी गई थी. बडे बैंको में नए नोट पहुंचा दिए गए हैं, जो बृहस्पतिवार से जारी कर दिए जाएंगे. सरकार के निर्णयो की किसी को भनक तक पता नहीं चली. चुनावो के दौरान बाबा रामदेव ने 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने की मुहिम चलाई थी.

80 प्रतिशत करंसी बदली

पीएम ने कहा, 'ऐसे भारतीय जिनके रगो में ईमानदारी दौड़ती है जो यह सोचते हैं कि भ्रष्टाचार, कालाधन, आतंकवाद, जाली नोटों के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई की जरूरत है.आज देश की मुद्रा व्यवस्था का हाल यह है कि मुद्रा का 80 से 90 प्रतिशत 500 और 1000 रुपए के नोटों का है. देश को भ्रष्टाचार और कालाधन के दीमक से मुक्त कराने के लिए एक और सख्त कदम उठाने का वक्त आ गया है.'

पीएम ने कहा-

-कागज वाले 1000 रुपये और 500 रुपये के नोट कागज के टुकड़े रह जाएंगे और उनका कोई मूल्य नहीं होगा।
-कुछ कारणों से जो लोग 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोट 30 दिसंबर तक जमा नहीं करा सकेंगे, वे लोग पहचान पत्र दिखाकर 31 मार्च 2017 तक नोट बदलवा सकेंगे।
--500 और 2000 रुपए के नए नोट नए डिजाईन वाले जारी किए जाएंगे।

पीएम के राष्ट्र के नाम संदेश की बडी बाते

  • चुनाव में कालेधन की चर्चा कोई नई बात नहीं है
  • आपके पास 50 दिनों का समय है: पीएम मोदी
  • आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है
  • किसी कारणवश अगर आप 30 दिसंबर तक ये नोट जमा नहीं कर पाए, तो आपको एक आखिरी अवसर भी दिया जाएगा
  • 11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक नागरिकों के लिए कुछ विशेष व्यवस्था की है
  • 11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे
  • इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे
  • सब्जीवाला भी गलती से ज्यादा आ गए पैसे लौटा देता है
  • यह इस बात का सबूत है कि देश का सामान्य आदमी ईमानदार है
  • क्या आपने सोचा है कि इन आतंकियों को पैसा कहां से मुहैया होता है
  • भ्रष्टाचार और कालेधन की चुनौती देश के सामने बनी हुई है
  • भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत करते हुए सरकार ने कई अहम कदम उठाए
  • SIT का गठन किया, मजबूत कानून बनाने का प्रयास किया, विदेशों से कई समझौते किए
  • इन सारे कानूनों ने कालेधन के एक बहुत बड़े दरवाजे को बंद कर दिया
  • करीब-करीब सवा लाख करोड़ रुपये का कालाधन बाहर लाया गया है
  • करोड़ों भारतवासी, जिनकी रग-रग में ईमानदारी दौड़ती है, उनका मानना है कि भ्रष्टचार, कालेधन और आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़नी चाहिए
  • ईमानदार व्यक्ति के लिए कुछ भी खरीदना मुश्किल है
  • बडे निर्णय
  1. आज आधी रात से 500-1000 के नोट बंद.
  2. 9 और 10 नवंबर को ATM काम नहीं करेंगे. 
  3. 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक आप अपने बैंक या डाकघर के खाते में जमा करवा सकते हैं. ईमानदारी से पैसे कमाने वाले नागरिकों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी.
  4. किसी कारणवश अगर आप 30 दिसंबर तक ये नोट जमा नहीं कर पाए, तो आपको एक आखिरी अवसर भी दिया जाएगा.
  5. पुराने नोट बदलने के लिए पहचान पत्र दिखाकर नोट लें
  6. 1 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे.
  7. इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे.
  8. काला धन, जाली नोट और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी.
  9. 31 मार्च 2017 तक शपथ फार्म के साथ 500, 1000 के नोट जमा किए जाएंगे
  10. कल सारे बैंक आम आदमी के लिए बंद रहेंगे
  11. 11 नवम्बर से ATM से एक दिन में 2 हजार रुपए निकाले जा सकेंगे. दो दिन बाद में राशि बढाई जाएगी.

 

आपकी प्रतिक्रिया