नई दिल्ली| लोकसभा सचिवालय द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान के मुताबिक, “ राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीन्दवार रामनाथ कोविंद आज शुक्रवार को 11.45 बजे संसद भवन में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।” इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह तथा राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे।
भाजपा सूत्रों ने कहा कि नामांकन पत्र के चार सेट तैयार किए गए हैं, जिनपर मोदी, शाह, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) अध्यक्ष व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू तथा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के हस्ताक्षर होंगे। पर्चा भरते समय आज 20 मुख्यमंत्रियों के उपस्थित रहने की उम्मींद है |
17 जुलाई को होने वाले चुनाव में कोविंद की जीत तय मानी जा रही है क्योंकि राजग के पास सांसदों व विधायकों के इलेक्टोरल कॉलेज का 62.3 फीसदी समर्थन है। हालांकि विपक्ष की ओर से मीरा कुमार को उतार देने के बाद मुकाबला होना तय है। गठबंधन से बाहर की पार्टियों जैसे तेलंगाना राष्ट्र समिति (2 फीसदी), ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (5.39 फीसदी), वाईएसआर कांग्रेस (1.53 फीसदी), बीजू जनता दल (2.99 फीसदी), जनता दल (युनाइटेड) के 1.91 फीसदी मतों को मिलाकर राजग दो तिहाई मत आसानी से प्राप्त कर लेगा। एनडीए को वसेना तथा जम्मू एवं कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का भी समर्थन है |
आपकी प्रतिक्रिया