- जेल के वॉच टावर पर कोई तैनात क्यों नहीं था? भोपाल की हाई सिक्योरिटी जेल का सीसीटीवी फुटेज कहां है?
- जैसा कि वीडियो में दिख रहा है कि कुछ ही दूरी पर संदिग्ध दिखाई देते हैं। तब तक एक आवाज आती है- कंट्रोल ये पांचों लोग हमसे बात करना चाहते हैं। तीन भागने की कोशिश कर रहे हैं। चलो उन्हें घेर लो। इसके बाद गोलियों की आवाज आने लगती है।
- आठों सिमी आतंकियों का एक साथ एक ही दिशा में भागने पर भी सवाल उठ रहे हैं।
- एनकाउंटर के एक वीडियो में दिख रहा है कि फरार आतंकी सरेंडर करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें इसका मौका क्यों नहीं दिया?
- एक दूसरे वीडियो के मुताबिक एनकाउंटर में पुलिसवाला एक घायल कैदी को निशाना बनाकर फायरिंग कर रहा है। क्या जख्मी कैदी को जिंदा गिरफ्तार नहीं किया जा सकता था?
- एक और वीडियो के मुताबिक पुलिस संदिग्ध आतंकियों के शरीरों की जांच कर रही है जिसमें एक पुलिसवाला साफ तौर पर एक मरे हुए शख्स पर गोलियां चला रहा है।
- जेल से फरार होने के बाद आतंकियों के पास जींस टी-शर्ट जैसे साफ सुथरे कपड़े उनके पास कैसे आए?
- मध्य प्रदेश पुलिस के तीन जवानों के घायल होने की बात सामने आई थी लेकिन इन तीनों को ही गोली नहीं लगी है बल्कि धारदार हथियार से चोटें आई हैं।
- हाई अलर्ट के दौरान 35 आतंकवादियों को रखे जाने वाली जेल की सुरक्षा 2 सिपाहियों के भरोसे कैसे छोड़ दी गई?
- जेल से फरार होने के बाद आतंकवादियों ने 8 से 9 घंटे तक भोपाल के आसपास ही रहने का फैसला क्यों किया? जबकि प्रदेश की सीमा से बाहर भागने के लिए 8 से 9 घंटे काफी होते हैं।
- जेल मैन्युअल के अनुसार किसी भी जेल में आठ से अधिक खूंखार अपराधियों को नहीं रखा जाना चाहिए। ऐसे में जेल मैनुअल के खिलाफ एक साथ 35 खूंखार कैदी क्यों रखे गए?
- क्या आंतकियों के पास हथियार थे, अगर हां तो कहां से आए?
15 दिन में रिपोर्ट दे पुलिस
इस बीच राज्य मानवाधिकार आयोग ने सिमी के आतंकियों के एनकाउंटर पर शिवराज सरकार और पुलिस से जवाब मांगा है। मानवाधिकार आयोग ने 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा है।
आपकी प्रतिक्रिया