राज्यपाल ने बयान जारी कर ममता को कटघरे में खडा किया

Publsihed: 05.Jul.2017, 17:45

नई दिल्ली | राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने शिक्षा मंत्री पार्था चेटर्जी के बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है | एक बयान में राज्यपाल ने कहा कि उन पर लगाया यह आरोप निराधार है कि राजभवन भाजपा या आरआररस का कार्यलय बन गया है | उन्होंने कहा कि राजभवन पर दोषारोपण करने की बजाए प्रदेश की स्थिति को संभाले, जो लगातार बिगड़ रही है |

उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री चुनी हुई है , तो वह भी चुनी हुई केन्द्रीय सरकार के राष्ट्रपति की ओर से तैनात राज्यपाल हैं और उन की भी राज्य में शान्ति बनाए रखने की जिम्मेदारी है | राजभवन से जारी बयान में कहा गया है कि उन के पास जो भी ज्ञापन या जानकारियाँ आती हैं , वे रद्दी की टोकरी में फैंकने के लिए नहीं होती | इस से पहले कल म,अमता बेनर्जी ने सार्वजनिक तौर पर राज्यपाल की आलोचना की थी | राज्यपाल के इस लिखित बयान के बाद केंद्र और राज्य में सीधे टकराव के हालात बन गए हैं | 

मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी की राज्यपाल के साथ फोन पर झड़प के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ भी ज़ुबानी झड़प होने की ख़बरें हैं | ममता बेनर्जी ने  राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी पर धमकाने का आरोप लगाया है। ममता ने कहा कि केसरीनाथ ने उन्हें फोन पर धमकी दी है इससे साफ लगता है कि वो बीजेपी के नेता है और उनका बर्ताव प्रखंड अध्यक्ष की तरह हैं। ममता बेनर्जी ने कहा कि राज्यपाल ने अज्भ्वं को भाजपा का दफ्तर बना दिया है |

ममता ने कहा कि उनके बात करने के तरीके से मैं आहत हूं, एक बार लगा कि कुर्सी छोड़ दूं लेकिन मैं बता दू कि मैं यहां किसी की दया पर नहीं हूं। उन्होंने इस सम्बन्ध में राष्ट्रपति को राज्यपाल की शिकायत भी की है | वहीं इसके उलट राज्यपाल ने ममता के बयान पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि हमारे बीच कोई ऐसी बातचीत नहीं हुई जिससे लगे कि उनकी बेइज्जती हुई या फिर उन्हें धमकाया गया हो। 

सूत्रों के मुताबिक़ राज्यपाल और मुख्यमंत्री दोनों ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से न पर बात की | राज्यपाल ने गृह मंत्री से कहा कि ममता बेनर्जी ठीक से बात नहीं कर रहीं हैं,बकी उनके पास रिपोर्ट है कि पुलिस ठीक से काम नहीं कर रही | राजनाथ सिंह ने राज्यपाल से खा कि ह शांत रहे,वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे | इस बीच ममता बेनर्जी ने राजनाथ सिंह से खा कि वह अपने राज्यपाल को संभालें | उन्होंने हिंसक घटनाओं की विशेष रिपोप्र्ट भेजने से भी इनकार कर दिया | ममता बेनर्जी ने कहा कि रात को उन्हें रूटीन रिपोर्ट आ जाएगी |  जब राजनाथ सिंह ने कहा कि इस समय राज्य की जनता के जान माल की सुरक्षा की जरुरत है और केंद्र और सुरक्षा बल भेजने को तैयार है , लेकिन ममता बनर्जी ने केंद्र की मदद लेने से इंकार कर दिया | 

केन्द्रीय मंत्री मुख्यार अब्बास नकवी ने खा कि ममता पहले तो सिर्फ घमंड से बात कर रहीं थी, लेकिन अब असंवैधानिक तरीके से काम और व्यवहार कर रही हैं | 

आपकी प्रतिक्रिया