Current Analysis

Earlier known as राजनीति this column has been re-christened as हाल फिलहाल.

कालेधन पर चोट की दूसरी किस्त बेनामी सम्पति

Publsihed: 18.Nov.2016, 12:42

नोटबंदी के कड़े फैसले को पूरे देश में लागू किया जा चुका है। सभी लोग पीएम मोदी के इस फैसले से खुश नजर आए. वहीं खबर मिली है कि मोदी सरकार एक बार फिर कालेधन पर चोट करने को तैयार है.मोदी सरकार कालेधन पर चोट करने का पूरा मूड तैयारी में है. इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्रवाई शुरू की गई है। इसमें बेनामी संपत्तियों और महंगी प्रॉपर्टी पर खास नजर है और जांच शुरू कर दी गई है.

अब नया फार्मूला 100-500 के नोट एटीएम में, 2000 के बैंक में.

Publsihed: 17.Nov.2016, 20:06

सरकार आज आठ दिन बाद इस स्थिति में आई है कि हर रोज 20-22 हजार एटीएम अपग्रेड किए जा सकेंगे. बैंको को निर्देश दिया गया है कि 100 के नोट और 500 के नए नोट सिर्फ एटीएम में डाले जाए, बैंको में 4500 करंसी बदलवाने वालो को 2000-2000 के दो नोटो के साथ 100 के नोट या 50 के नोट दिए जा रहे हैं.

अब जब कल से बैंको से सिर्फ 2000 रुपए बदलने का फरमान जारी हुआ है तो ज्यादातर बैंको में बवाल खडा होने के आसार पैदा हो गए हैं.क्योंकि बैंक 500 के चार नोटो या 1000 के दो नोटो के बदले 2000 का एक नोट थमा देगी.एक बैंक अधिकारी ने बताया कि उसके नियंत्रण में एटीएम नहीं है, इस लिए उसे 100 के नोट दिए ही नहीं गए.

नया फरमान, अब बदलेंगे सिर्फ 2000

Publsihed: 17.Nov.2016, 12:36

बंद किए गए 1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों को बदलने की सीमा को सरकार ने 4500 रपये से घटाकर 2000 रुपये कर दिया है. यह व्यवस्था कल यानी 18 नवंबर से प्रभावी होगी. अन्य नियमों में सरकार ने शादियों के जारी मौसम को देखते हुए दूल्हा, दुल्हन या उनके माता-पिता को बैंक खाते से ढाई लाख रुपये तक नकदी निकासी की अनुमति दी है.

लाईनो में खडे अब तक 27 मरे

Publsihed: 16.Nov.2016, 21:30

संसद सत्र के शुरुआत में पीएम मोदी की सांसदों के साथ मीटिंग में इस बात को दोहराया कि आम जनता उनके फैसले से खुश है और उनके साथ है, लेकिन दूसरी तरफ सच यह भी है कि नोटबंदी का फैसले के बाद लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.नोटबंदी के कुछ साइड इफेक्ट की खबरें भी सामने आई हैं.पीएम मोदी के फैसले के बाद से बैंकों के चक्कर काट रहे लोगों में से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है.

नोटबंदी पर घिरी सरकार, उठी जेपीसी की मांग

Publsihed: 16.Nov.2016, 18:17

विपक्ष ने आज राज्यसभा में 500-1000 के नोट बंदी के पहले कुछ घरानो को लीक होने और बाकी सदर्भो की सन्युक्त संसदीय समिति से जांच करवाने की मांग रखी. आज संसद सत्र के पहले दिन शुरु हुई बहस कल भी जारी रहेगी. पहले दिन नरेंद्र मोदी राज्यसभा में आए ही नहीं, जिस पर विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने एतराज जताया, विपक्ष ने मांग की है कि कल पीएम सदन में मौजूद रहे.आज की रात बनी विपक्ष की रणनीति पर कल की बहस निर्भर रहेगी. तृणमूल कांग्रेस ने बहस के बाद सदन में वोटिंग की मांग रख दी है. राज्यसभा में एनडीए का बहुमत नहीं है. 

नेहरु ने 5000 और 10000 के नोट भी जारी किए थे.

Publsihed: 15.Nov.2016, 23:00

, 1978 में जब बडे नोट बंद किए गए थे लाइने तब भी लगी थी, पर इतनी नहीं तब की तस्वीरें..............

पांच सौ और एक हज़ार के नोटों पर रोक से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है. चारों ओर अफरातफरी का माहौल हैं, लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि उनके पास जो 500 और 1000 के नोट है उनका क्या करें. हालांकि सरकार ने 30 दिसम्बर तक पुराने नोट बदलने या बैंक में जमा कराने का प्रावधान रखा हुआ है. सब से बढिया तरीका है कि लोग अपने पुराने नोट अपने बैंक अकाऊंट में जमा करवा दे और 10000 का चैक दे कर 10000 बैंक से कैश ले ले, इस के लिए उन्हे लाईन में भी खडा नही होना पडेगा. 

मोदी का सूट खरीदने वाला फिर सुर्खियो में: 6000 करोड

Publsihed: 15.Nov.2016, 14:50

बड़े हीरा व्यापारी लालजी पटेल एक बार फिर सुर्खियों की वजह बने हुए हैं. कुछ समय पहले इस हीरा ब्यापारी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूट को 4.31 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके लिए इनका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी शामिल किया गया था.

सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को निर्देश :आम आदमी को न हो परेशानी

Publsihed: 15.Nov.2016, 14:01

टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने नए नोटो को ले कर फैली अफरा तफरी पर दाखिल चारों याचिकाओं पर सुनवाई हुए केंद्र सरकार को हल्फिया बयान दाखिल करने का निर्देश देते हुए कहा कि वह तुरंत्र इस तरह के कदम उठाए जिस से आम आदमी को परेशानी न हो. सरकार ने नए नोटो पार दाखिल याचिकाओं के मामले में कैविएट दाखिल कर कहा था कि अदालत द्वारा किसी भी निर्णय लेने से पहले उनका पक्ष सुना जाए।

सोना खरीदने वालो का होगा पीछा

Publsihed: 15.Nov.2016, 13:22

सरकार काले को स्वर्ण में बदलने वालो का पीछा करेगा. इन दिनों में हुई सोना और हीरे की खरीददारी की भी जांच होगी. सरकार सुनारों के साथ-साथ धार्मिक संस्थानों की भी जांच करेगी. आठ नवंबर की आधी रात से 500 और 1000 के नोट को बंद करने का फैसला मोदी सरकार ने काले धन को निकालने के लिए लिया था. उसके बाद कई लोगों ने सोने-हीरे की जमकर खरीददारी की और मंदिरों में भी लोगों ने खुलकर दान दिया. 9 नवंबर को सोने का भाव भी 50 हजार रुपये तक पहुंच गया था.अब सरकार ने इन 6 दिनों में हुई खरीददारी की जांच भी करने की तैयारी में भी है, ताकि काले धन को सोने में बदलने वालों की पहचना की जा सके.

सोई सोई जागी सरकार,अब अंगुली पर लगेगा निशान

Publsihed: 15.Nov.2016, 13:08

 पुराने नोटों की बंदी के बाद देशभर में लोगों तक नकदी की आपूर्ति बढ़ाने के प्रयासों के बीच आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने मंगलवार को नोट बदलने के नए नियम को लेकर कुछ अहम घोषणाएं कीं।