State Elections 2017

जो कांग्रेस ने 15 साल में नहीं किया ,हम 15 महीनों में करेंगे :मोदी

Publsihed: 25.Feb.2017, 15:33

इम्फाल| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मणिपुर में सत्ता में आई तो वह 15 महीनों में विकास के वह सभी कार्य करेगी, जो कांग्रेस पिछले 15 वर्षो में नहीं कर पाई। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य में आर्थिक नाकेबंदी नहीं होने दी जाएगी।

अमित शाह ने वाराणसी में डेरा डाला

Publsihed: 24.Feb.2017, 17:13

वाराणसी। यूपी चुनाव के चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को होना है। आखिरी दो चरणों का मतदान 4 मार्च और 8 मार्च को होगा। ये दोनों आखिरी चरण पूर्वांचल में आते हैं। बीजेपी ने अपनी पूरी रणनीति पूर्वांचल पर फोकस कर दिया है। इसी रणनीति के तहत प्रचार मुख्यालय को राजधानी लखनऊ से पूर्वांचल की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी में शिफ्ट कर दिया है। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय क्षेत्र भी है।

अमित शाह ने बनारस में डेरा डाला

चुनाव निशान : दो गधों की जोड़ी

Publsihed: 23.Feb.2017, 10:47

कांग्रेस का चुनाव निशान कभी दो बैलों की जोड़ी हुआ करता था, पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जब से गुजरात के गधों का जिक्र किया है, तब से उत्तर प्रदेश के चुनाव में दो गधों की जोड़ी की चर्चा है. गुजरात के गधों वाली टिप्पणी पर गुजरात के वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश कुमार सिंह ,एडिटर एबीपी  अस्मिता ने अपने ब्लॉग में एक पत्र अखिलेश यादव को लिखा है,जिसे हम आप की जानकारी के लिए यहाँ दे रहे हैं. 

अखिलेश जी,

हरीश रावत को हरिद्वार में हारने की आशंका

Publsihed: 22.Feb.2017, 23:36

देहरादून | हरीश रावत को हरिद्वार ग्रामीण में हारने का सता रहा है ! वह हरिद्वार ग्रामीण के अलावा उधमसिंह नगर की किच्छा सीट से भी चुनाव लडे थे ! हरिद्वार में अपनी स्थिति कमजोर देखते हुए चुनाव याचिका दाखिल करने की रणनीति के अंतर्गत हरीश रावत ने हरिद्वार के चुनाव अधिकारी से उत्तराखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अजय भट्ट को नोटिस दिलवा दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरिद्वार रैली की इजाजत नहीं ली गई थी ! 

प्रचार खत्म होने से पहले ही गिर गया राहुल का मंच

Publsihed: 21.Feb.2017, 20:10

इलाहाबाद। उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन था। इसलिए सभी पार्टियां जोरशोर से प्रचार में जुटी थीं। वहीं मंगलवार को संगम नगरी में अखिलेश -राहुल का मंच गिर गया। चौथे दौर के प्रचार के आखिरी दिन रोड शो के बाद दोनों नेता मंच साझा करने वाले थे, लेकिन राहत की बात ये रही कि जिस वक्त मंच गिरा, उस वक्त वो वहां नहीं थे।

इज्जत बचाने की जंग लड़ रहे सपा-कांग्रेस और बसपा

Publsihed: 20.Feb.2017, 20:36

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इलाहाबाद में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश सरकार पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि पूरे यूपी में परिवर्तन की आंधी चल रही है। यूपी के लोग सपा के कुशासन से तंग आ चुके हैं।

इलाहाबाद के फूलपुर की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि तीन चरण के चुनाव के बाद तीनों दल- सपा-बीएसपी और कांग्रेस इस जुगत में लगे हैं कि बस इतनी सीटें आ जाएं कि इज्जत बच जाए। पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ वो अपनी इज्जत बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ हम यूपी का भाग्य बदलने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

कब्रिस्तान को जमीने देने के मामले में घबराई सपा-कांग्रेस

Publsihed: 20.Feb.2017, 12:12

नई दिल्ली। कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘कब्रिस्तान और श्मशान भूमि’ को लेकर दिए गए बयान से कांग्रेस और सपा बुरी तरह तिलमिला गए हैं, दोनों को खतरा है कि मोदी की यह टिप्पणी उत्तरप्रदेश चुनावों में वोटों के ध्रुवीकरण का काम करेगी और उन्हें नुकसान हो जाएगा, क्योंकि सपा राज में अखिलेश यादव ने कब्रिस्तानों के लिए सरकारी भूमि खुले हाथों  बांटी थी.

मायावती की सोशल इंजीनियरिंग कमजोर नही है

Publsihed: 13.Feb.2017, 07:57

समाजवाद की धुरी रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के इस बार उत्तर प्रदेश के चुनाव में सक्रिय नहीं रहने के ‘साइड इफेक्ट’ अब नजर आने लगे हैं। मुलायम की गैर मौजूदगी में बसपा सुप्रीमो मायावती की ‘सोशल इंजानियरिंग’ का फार्मूला अखिलेश-राहुल की युवा जोड़ी पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। मायावती ने पिछले विधानसभा चुनाव में अपने दलित वोट बैंक में ब्राह्मणों को जोड़ कर सरकार बनाई थी। लेकिन इस बार मायावती ने मुस्लिमों पर बड़ा दांव खेला है।

राहुल के रोड शौ पर कब्जा हो गया भाजपा का

Publsihed: 12.Feb.2017, 20:57

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को हरिद्वार ने रोड शो की शुरुआत की, लेकिन इस रोड शो में कांग्रेस की जगह में भाजपा के झंडे लहराते नजर आयें। दरअसल, रोड शो की शुरुआत में ही भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हाथ में बीजेपी का झंडा लेकर रोड पर उतर आयें और राहुल गांधी की इस रैली का जमकर विरोध किया। पहले तो कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं को कुछ नहीं सूझा. फिर राहुल गांधी ने खुद ही अपना मज़ाक उड़ाते हुए कहा : "अब भाजपा वाले भी मेरे स्वागत में आ रहे हैं, यह अच्छी बात है।"

कांग्रेस ने कचरा मुख्यमंत्री बनाया था.

१२ मार्च को हरीश सरकार भूतपूर्व हो जाएगी :मोदी

Publsihed: 12.Feb.2017, 15:12

पिथौरागढ़ ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहाँ भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए कहा की अटल बिहारी वाजपेयी जे तीन राज्य बनाए थी, झारखंड और छतीसगढ़ विकास पथ पर अग्रसर है और उत्तराखंड को बरबाद कर दिया .  उन्होंने जनता से कहलवा की उत्तराखंड को बरबाद किस ने किया, उत्तराखंड कपो लूटा किस ने. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को बरबाद करने वाले फिर सता में न आए.