State Elections 2017

उत्तराखंड ने हरीश रावत को अपमानित कर के हराया

Publsihed: 11.Mar.2017, 19:53

हरीश रावत ने अपने तीन साल के भ्रष्ट शासन से देवभूमि को अपमानित किया , तो उत्तराखंड ने भी उन्हें बुरी तरह अपमानित और शर्मसार कर के राजनीति से ही बाहर कर दिया ! वह खुद तो दोनों सीटों हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा से हारे ही, कांग्रेस पार्टी की लुटिया भी बूरी तरह डूब गई. पहले चर्चा थी कि हरीश रावत धारचुला और केदारनाथ से चुनाव लडेंगे , कांग्रेस राज्य में सिर्फ ११ सीटें जीती है, जिन में से ये दोनों सीटें भी जीती है.

विकास के कार्यों ने जिताया : अमित शाह

Publsihed: 11.Mar.2017, 15:52

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा यूपी विधानसभा चुनाव में जो बीजेपी ने जीत हासिल की है वह आजादी के बाद से सबसे बड़ी जीत है। यह जीत सिर्फ बीजेपी की जीत नहीं जनता और उनकी इच्छा की जीत हुई है। उन्होंने कहा पीएम मोदी के द्वारा किया गया काम जो उन्होंने 95 योजना को लागू की है यह उसका परिणाम है।

मायावती हार मानने को तैयार नहीं , वोटिंग मशीनों पर शक

Publsihed: 11.Mar.2017, 13:45

नई दिल्ली: मायावती ने उत्तरप्रदेश में हार मानने से इनकार कर दिया है | मायावती ने कहा कि वोटिंग मशीनों में गडबडी की गई है , उन्होंने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख कर उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में चुनाव नतीजे रोकने और जांच करवाने की मांग की है | मायावती ने कहा कि वोटिंग मशीनों को रद्द कर के पहले की तरह बैलेट पेपर पर मोहर लगवा कर चुनाव करवाए जाने |

उत्तराखंड ने घमंडी हरीश रावत को उखाड़ फैंका

Publsihed: 11.Mar.2017, 12:37

देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीत रही है. मुख्यमंत्री हरीश रावत खुद हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा दोनों ही सीटों से चुनाव हार गए हैं . हरिद्वार से 12000 से ज्यादा वोटों से और किच्छा सीट से वह 92 वोट से हार गए . हरीश रावत ने कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को कांग्रेस से निकल जाने के लिए मजबूर कर दिया था . हरीश रावत के घमद को प्रदेश की जनता ने चकनाचूर कर दिया |

अब राष्ट्रपति होगा भाजपा की मर्जी का

Publsihed: 11.Mar.2017, 11:52

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों के चुनाव नतीजों से मोदी सरकार की कई मजबूरियाँ ख़त्म हो जाएँगी | पांच राज्यों में भाजपा की जीत का इसी साल जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भी फायदा होगा। मसलन राष्ट्रपति का चुनाव 4 हजार 896 जनप्रतिनिधि मिलकर करते हैं। इनमें से 776 सांसद लोकसभा और राज्यसभा से होते हैं। जबकि देश के अलग-अलग राज्यों के 4 हजार 120 विधायक भी राष्ट्रपति चुनावों में वोटिंग करते हैं।

उत्तरप्रदेश में 30 साल का रिकार्ड टूटने के कगार पर

Publsihed: 11.Mar.2017, 10:42

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के अभी तक के रुझानो के अनुसार 400 सीटों के रुझान आ गए है। जिसमें 284 पर बीजेपी आगे चल रही है। रुझानों के अनुसार यूपी में बीजेपी की सरकार बन गई है। 82 पर सपा-कांग्रेस आगे चल रही है। मायावती 21 पर और 16 पर अन्य। अगर यूपी में बीजेपी को 284 सीटें मिल जाती हैं तो यूपी का 30 साल का रिकार्ड टूट जाएगा |

उत्तराखंड में भाजपा अभी भी भारी रहेगी 

Publsihed: 08.Mar.2017, 12:14

उत्तराखंड में भाजपा ने कांग्रेस के सभी 10 विधायकों को टिकट न दिया होता, तो भाजपा इस बार विधानसभा चुनावों में ४२ से ज्यादा सीटें जीतती | मार्च 2016 में कांग्रेस से बगावत करने वाले 9 विधायकों के बाद रेखा आर्य और आख़िरी दिन मंत्री पद से इस्तीफा दे कर भाजपा में शामिल होने वाले यश पाल आर्य तो खुद की टिकट के साथ अपने बेटे की टिकट भी ले गए | इस के अलावा दो अन्य कांग्रेसी भी भाजपा में शामिल हो कर टिकट पाने में सफल रहे | नतीजा यह निकला कि कम से कम छह स्थानों पर भाजपा के मजबूत नेता बागी हो कर चुनाव मैदान में कूद गए , जिस का खामियाजा भाजपा को भुगतना पडा है | इस के बावजूद भाजपा अभी भी 34 से 38 सीटें जीत

यादव परिवार का झगड़ा फिर हुआ शुरू

Publsihed: 07.Mar.2017, 14:16

लखनऊ। चुनाव का अंतिम चरण बाकी है और समाजवादी पार्टी का विवाद एक बार फिर खड़ा हो सकता है। मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अखिलेश ने गुमराह हो कर गलत समय पर पार्टी तोडी है | शिवपाल यादव को निर्दोष बताते हुए साधना यादव ने कहा कि शिवपाल यादव पूरी तरह निर्दोष हैं। जब उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तब रामगोपाल यादव को नेताजी को रोकना चाहिए था।

अब सरंडर कर सकते हैं बलात्कारी गायत्री प्रजापति

Publsihed: 07.Mar.2017, 14:05

लखनऊ। बलात्कार के आरोपों में फसें अखिलेश सरकार के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति लखनऊ में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकते हैं। गायत्री पर सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य कई मुक़दमे दर्ज हैं। सुप्रीमकोर्ट ने गायत्री प्रसाद प्रजापति की गिरफ्तारी का आदेश किया था जिसके बाद गायत्री फरार हो गया।

हरीश रावत : दूसरों को नसीहत,खुद मियाँ फजीयत

Publsihed: 28.Feb.2017, 13:07

देहरादून। दूसरों को नसीहत देने से पहले उत्तराख्नद के मुख्यमंत्री को पहले चुनाव आयोग की आचार सहिंता पढ़ लेनी चाहिए | चुनाव आयोग ने यह सन्देश हरीश रावत को भेज दिया है | उत्तराखंड में चुनाव निपट जाने के बाद हरीश रावत ने सचिवालय जा कर युद्ध स्टार पर फाईलें ठीक करना शरू कर दिया था,जिस पर भाजपा ने आपत्ति जताई तो हरीश रावत ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर के भाजपा को नसीहत दी थी कि वह संविधान पढ़ें , अब चुनाव आयोग ने उन्हें कहा है वह खुद पहले आचार सहिंता पढ़ें |