Political Statements

मोदी पर बिडला से 25 करोड रिश्वतखोरी का आरोप

Publsihed: 15.Nov.2016, 16:22

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आज दिल्ली विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होने बिडला घराने से उन के नाजायज काम करने के लिए 25 करोड रुपए रिश्वत ली थी. केजरीवाल ने कहा कि आय कर विभाग ने 15 अक्तूबर 2013 को बिडला घराने पर छापा मार कर उसके एक अधिकारी शुभेंदू अमिताभ का लेपटाप कब्जे में लिया था. इस लैपटाप[ में एक लिस्ट मिली थी, जिस में गुजरात सीएम के आगे 25 करोड रुपए लिखा हुआ था, जिस के आगे 12 करोड "डन" लिखा था, जिस का मतलब था कि इस में से 12 करोड रुपए की अदायगी हो गई है.

एटीएम फेल होने की बात कबूली अरुण जेतली ने

Publsihed: 12.Nov.2016, 15:38

वित्त मंत्री अरुण जेतली ने माना है कि गोपनीयता की वजह से एटीएम रिकेलोब्रेट नहीं किए जा सके, देश के 2 लाख एटीएम सिर्फ 100 रुपए का पुराना नोट स्वीकार कर रहे हैं, उन्हे रिकेलोब्रेट किया जा रहा है. जेतली ने कहा कि हर एटीएम में जा कर ठीक करना पड रहा है, उन्होंने कहा कि इन्हे ठीक करने में दो सप्ताह लगेगा.

30 दिसम्बर के बाद काले धन पर पडेगा एक और डंडा

Publsihed: 12.Nov.2016, 14:09

कोबे (लाईव) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक और तलवार लटका दी है, आज जापान में अपने अखिरी दिन कोबे पन्हुचे मोदी ने भारतीयो को सम्बोधित करते हुए कहा कि काले धन को लेकर 30 दिसंबर के बाद एक और बड़ा ऐलान किया जा सकता है।अभी हाल ही में देश में 500 और 1000 रुपये के नोटों पर लगाईं गई पाबंदी का जिक्र करतेव हुए मोदी ने कहा कि अब देश में काला धन रखने वालों की खैर नहीं. उन्होंने कहा कि देश जब से आजाद हुआ है लोगों से तब से अब तक का हिसाब लूंगा.    

अब मुलायम को पीएम देखना चाहते हैं देवगौडा

Publsihed: 05.Nov.2016, 15:47

समाजवादी पार्टी (सपा) के रजत जयंती समारोह में शिरकत करने पहुंचे देश के पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा ने सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को अपना नेता मानते हुए कहा, “अब हम लोगों को मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में एक प्लेटफार्म पर आकर 1997 में छूटी गाड़ी को पुन: पकड़ना है।” देवगौड़ा जून 1996 से अप्रैल 1997 के बीच देश के प्रधानमंत्री थे. उन्होने कहा कि 1990 के दशक में जब वह 10 माह के लिए प्रधानमंत्री थे तो इस बीच पड़ोसी देशों के साथ बेहतर व मधुर संबंध थे. 

उत्तराखंड में हर सीट पर खुद जाएंगे अमित शाह

Publsihed: 05.Nov.2016, 12:25

अमित शाह उत्तराखंड में तीन रैलियों के अलावा सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं  करेंगे. इन सभी जनसभाओं में पार्टी के केंद्रीय नेता साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री व प्रदेश के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने देहरादून में परिवर्तन यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की, और साथ ही, प्रदेश पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी भी सौंपी.

अनुभवी किनारे करअनाडियो को मंत्री बनाने का नतीजा

Publsihed: 03.Nov.2016, 17:57

नई दिल्ली. यह अनुभवियो को किनारे करने और अनाडियो को मंत्री बनाने का नतीजा है कि पहली बार संसद में पहुंचे और मंत्री बन गए जनरल वी.के.सिंह आए दिन सरकार की किरकिरी कराने वाले बयान देते रहते हैं. पूर्व सैनिक आत्महत्या विवाद पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का अब ताजा बयान आया है.

29 को तो छोटी दीपावली थी, बडी दीपावली अभी बाकी

Publsihed: 24.Oct.2016, 18:01

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रैली को संबोधित करते हुए पिछले महीने एलओसी पार किये गए सर्जिकल स्ट्राइक को छोटी दिवाली करार दिया है. इस का राजनीतिक अर्थ यह निकाला जा सकता है कि अगर पाकिस्तान के आतंकवाद को समर्थन देने के रवैया में परिवर्तन नहीं आया, इस से भी बडी दिवाली होगी.

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर संसद को विश्वास में लेगी सरकार

Publsihed: 22.Oct.2016, 22:54

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने शनिवार को यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर कहा कि मोदी सरकार सब कुछ पारदर्शी तरीके से करेगी. वह इस मुद्दे पर पार्लियामेंट को भी विश्वास में लेगी. उन्होंने कहा कि कुछ वर्ग के लोग इस मामले में दुष्प्रचार कर रहे हैं कि सरकार पिछले दरवाजे से यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने का प्रयास कर रही है जो कि पूरी तरह से गलत है.

महबूबा मुफ्ती आ गई लाईन पर

Publsihed: 21.Oct.2016, 17:54

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती लाईन पर आ गई हैं. पुलिस दिवस पर राज्य के पुलिस कर्मियो को सम्बोधित करते हुए महबूबा मुफ्ती ने पहली बार कहा कि आतंकवाद और बातचीत साथ नही चल सकते. उन्होने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप पत्थर फेंकवा कर बातचीत करवाना चहते हैं, तो वह सम्भव नहीं है. उन्होने कहा कि आतंकवाद को जम्मू कश्मीर से बाहर धकेलना होगा.

मोदी ने हिमाचल में उठाया सेनिको का मुद्दा

Publsihed: 18.Oct.2016, 12:34

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल होने वाले  हिमाचल विधानसभा चुनावो को ध्यान में रखते हुए पीएम बनने के बाद आज अपनी पहली रैली में सैनिक कल्याण का मुद्दा उठा. उल्लेखनीय है हिमाचल का शायद ही कोई ऐसा परिवार होगा, जहाँ से कोई सेना में न हो. इस लिए मंडी में अपने भाषण में मोदी ने कहा कि उन्होने लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए वायदे के अनुरुप वन रैंक, वन पेंशन को लागू कर दिया है, उन्होने कहा कि चार किस्तो में अदायगी की जाएगी, साढे पांच हजार करोड की पहली किस्त जारी की जा चुकी है.

इस्राईल जैसा था सर्जिकल स्ट्राईक