Political Statements

पाकिस्तान के टुकडे-टुकडे कर देने की पहली चेतावनी

Publsihed: 11.Dec.2016, 22:40

भारत के किसी पहले गृहमंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतो से बाज नहीं आया तो लेने के देने पड जाएंगे, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शहीदी दिवस पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो शायद उसके 10 टुकड़े हो जाएं.

अब शीला चाहती हैं प्रियंका को किया जाए प्रोजैक्ट

Publsihed: 11.Dec.2016, 21:40

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से घोषित की गईं मुख्यमंत्री पद की प्रत्याशी शीला दीक्षित ने हाथ खडे कर दिए हैं. उन्होने कहा कि वह प्रियंका गांधी वाड्रा को राज्य में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवारी बनाना चाहिए और वह उन के पक्ष में उम्मींदवारी छोड़ने के लिए तैयार हैं.

हुर्रियत के बयान में टेरोरिस्ट की जगह टूरिस्ट छप गया

Publsihed: 07.Dec.2016, 17:23

भाजपा महासचिव राम माधव ने हुर्रियत कांफ्रेंस के इस बयान की खिल्ली उडाई है, जिस मे उन्होने कश्मीर में टूरिस्ट बुलाने की गुहार लगाई थी. राम माधव आज जम्मू में ही थे, उन्होने कहा कि हुर्रियत कांफ्रेंस असल में टेरोरिस्ट कह रहे होंगे, उन से स्पेलिंग मिस्टेक हो गया होगा.

उल्लेखनीय है कि हुर्रियत कांफ्रेंस ने पिछले 6 महीने से घाटी में बार बार बंद की अपील जारी कर के कश्मीरियो का जीना हराम किया हुआ है, यन्हा तक कि उन्होने स्कूल तक बंद करवा दिए थे, बाद में स्कूलो को आग लगाना शुरु कर दिया था. अब तक 30 से ज्यादा स्कूल जला कर तबाह किए जा सकते हैं. 

महाराष्ट्र,गुजरात की जीत पर मोदी की विपक्ष पर फब्ती

Publsihed: 29.Nov.2016, 22:46

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के बाद गुजरात के निकाय चुनाव में बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन पर लोगों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया हैं. नोटबंदी पर विपक्ष की ओर से संसद नहीं चलने देने पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि चुनावी नतीजें ये दर्शाते हैं कि लोगों ने उनमे भरोसा दिखाया हैं.

भ्रष्टाचार बंद चाहिए या भारत बंद, मोदी ने जनता से पूछा

Publsihed: 27.Nov.2016, 14:17

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत बंद करने वाले विपक्ष पर सीधा प्रहार कर दिया. उन्होने उत्तरप्रदेश के कुशी नगर में एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा वह भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहते ऐन ,जबकि विपक्ष भारत बंद करना चाहते हैं. उन्होने ने भीड से पूछा कि वे भ्रष्टाचार को खत्म करने के पक्ष में हैं या बारत बंद करने के पक्ष में हैं.

मोदी का अगला वार होगा बेनामी सम्म्पति पर

Publsihed: 27.Nov.2016, 11:57

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्पष्ट संकेत दे दिया कि जैसे ही नोटबंदी पर उठा बवाल थम जाएगा, और उन्हे आज भी अम्मींद है कि 50 दिन में सब ठीक-ठाक हो जाएगा, तो बेनामी सम्म्पति पर अगला हमला होगा. बिहार के मुख्यमंत्री और जद यू के अध्यक्ष नीतिश कुमार प्रधानमंत्री के नोटबंदी का समर्थन करते हुए लगातार बेनामी सम्म्पति पर हमला बोलने की मांग कर रहे हैं. 

राहुल को संसद परिसर में मीडिया ने कटघरे में खडा किया

Publsihed: 23.Nov.2016, 12:41

प्रधानमंत्री मोदी ने आज अचानक लोकसभा में पहुंच कर राहुल गांधी को मुश्किल में डाल दिया, जो आज सुबह तक मोदी के सदन में आने की मांग कर रहे थे. लोकसभा फिर भीव नहीं चली तो बाहर निकले राहुल गांधी को संसद भवन में ही मीडिया ने कटघरे में ख्डा किया. उन से तीखे और हमलावर सवाल पूछे गए.

मोदी ने दी सफाई, बोले लुटेरो के कारण बदलने पडे नोट

Publsihed: 20.Nov.2016, 20:56

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी पर सफाई देते हुए कहा है कि 500 और 1000 के नोटों को बदलने से जनता को परेशानी हुई लेकिन जिन्होंने जनता को लूटा है उनकी नींद हराम हो गई है. उन्होने कहा कि कुछ लुटेरों के कारण गरीबों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है इसलिए नोटबंदी का फैसला लिया गया है. मोदी ने दावा किया कि  उन के इस फैसले से देश सोने की तरह से तपकर निकलेगा.

चिटफंड का जिक्र कर ममता पर हमला 

कालाधन रखने वाले नोटबंदी के खिलाफ मचा रहें हाय-तौबा 

Publsihed: 19.Nov.2016, 18:29

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि जिनके पास कालाधन है, वही नोटबंदी पर हाय-तौबा मचा रहे हैं.उन्होने कहा कि काला धन,काला धन कह कर मेरे बचे खुचे बाल नोच लिए थे, अब जब हम ने कार्रवाई की है तो हाय-तोबा मचा रहे हैं. 

बात नोटो की, निशाना मायावती

Publsihed: 16.Nov.2016, 10:52

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रभारी ओम माथुर ने यूपी चुनाव में  500 और 1000 के नोट पर बंदी को बडा मुद्दा बना कर पेश करने की रणनीति बनाई है, हालांकि इस नोटबंदी से भाजपा वोट बंक भी प्रभावित हुआ है, लेकिन मायावती का खजाना रद्दी बन गया है. मायावती ने ख्गुद ही अपनी छटपटाहट जारी कर के खुद को कटघरे में खडा कर लिया है. अब तक तो राजनीतिक हल्को में उन के पैसे की राजनीति की सिर्फ दबी जुबान से चर्चा होती थी, लेकिन अब भाजपा को उन्हे बेनकाब करने का मौका मिल गया है.