Political Statements

मैं नया भारत देख रहा हूँ : मोदी

Publsihed: 12.Mar.2017, 18:45

नई दिल्ली | उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत मिलाने के बाद आज शाम भाजपा मुख्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग अब बड़ी तादाद में चुनावों में हिस्सा लेने लगे हैं , जो लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत हैं | लोकंतान्त्रिक पंडितों का मज़ाक उड़ाते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें समझना चाहिए कि बड़ी तादाद में वोटिंग का क्या मतलब होता है |

विकास के कार्यों ने जिताया : अमित शाह

Publsihed: 11.Mar.2017, 15:52

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा यूपी विधानसभा चुनाव में जो बीजेपी ने जीत हासिल की है वह आजादी के बाद से सबसे बड़ी जीत है। यह जीत सिर्फ बीजेपी की जीत नहीं जनता और उनकी इच्छा की जीत हुई है। उन्होंने कहा पीएम मोदी के द्वारा किया गया काम जो उन्होंने 95 योजना को लागू की है यह उसका परिणाम है।

राष्ट्रद्रोह का नया क़ानून लाया जाएगा

Publsihed: 02.Mar.2017, 13:01

मोदी सरकार ने राष्ट्रद्रोह के मुद्दे पर नया क़ानून लाने का फैसला किया है | इस सम्बन्ध में विधि मंत्रालय ने काम करना शुरू कर दिया है | इस क़ानून की जरूरत इस लिए पडी है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने कुछ फैसलों में कहा कि देश के खिलाफ नारे लगाना देशद्रोह नहीं है | केन्द्रीय मंत्री वैंकया नायडू ने खुलासा किया कि सरकार इस सम्बन्ध में नया बिल ला रही है | 

महाराष्ट्र में बजा भाजपा का डंका , शिवसेना को झटका

Publsihed: 23.Feb.2017, 18:48

महाराष्ट्र में 10 नगरपालिकाओं और 25 जिला परिषदों के साथ ही 283 पंचायत समितियों के चुनाव नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। ये बीएमसी चुनाव बीजेपी के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। बीएमसी में जहां बीजेपी की सीटों में तकरीबन तीन गुना इजाफा हुआ है वहीं उसने बाकी की 9 में से 8 महानगरपालिकाओं पर कब्जा जमा लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर के महाराष्ट्र की जनता का आभार जताया है |

मंगलवार को हुई वोटिंग में औसतन 56.40 फीसदी वोटिंग हुई थी। बीएमसी में वोटिंग का प्रतिशत 55.53 फीसदी दर्ज हुआ था। ये 25 सालों में सबसे ज्यादा मतदान है।

इज्जत बचाने की जंग लड़ रहे सपा-कांग्रेस और बसपा

Publsihed: 20.Feb.2017, 20:36

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इलाहाबाद में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश सरकार पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि पूरे यूपी में परिवर्तन की आंधी चल रही है। यूपी के लोग सपा के कुशासन से तंग आ चुके हैं।

इलाहाबाद के फूलपुर की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि तीन चरण के चुनाव के बाद तीनों दल- सपा-बीएसपी और कांग्रेस इस जुगत में लगे हैं कि बस इतनी सीटें आ जाएं कि इज्जत बच जाए। पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ वो अपनी इज्जत बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ हम यूपी का भाग्य बदलने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

जब मनोज तिवारी ने प्रियंका से पूछा यह बेबी कौन है

Publsihed: 17.Feb.2017, 23:06

भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में कानपुर पहुंचे दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की एक तरफ सपा और कांग्रेस साथ मिलाकर खडे है और गाना गा रहे है कि बेबी को बेस पसंद है और यूपी को अखिलेश पसंद है।  मैं प्रियंका से पूछना चाहता हूँ की यह बेबी को बेस पसंद है ,में यह बेबी कौन है।

स्कैम बना मोदी -अखिलेश का हथियार

Publsihed: 05.Feb.2017, 22:05

उत्तरप्रदेश के चुनाव बेहद दिलचस्प बन गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव में सीधे एक दूसरे पर निशाने साधे जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेरठ में कहा कि ये चुनाव स्कैम के खिलाफ है। यहां उन्होंने SCAM का मतलब- S से समाजवादी, C से कांग्रेस, A से अखिलेश और M से मायावती बताया। जब तक उत्तर प्रदेश को SCAM से मुक्त नहीं करोगे तब तक यहां सुख चैन नहीं आएगा। इन्होंने जिनको जमीनों का माफिया कहा ऐसा लोगों को इन्होंने टिकट दिया, क्योंकि इनके इरादे नेक नहीं हैं।

मैं कहता हूँ भ्रष्टाचार हटाओ, बसपा-सपा कहती है मोदी हटाओ

Publsihed: 02.Jan.2017, 14:53

उत्तरप्रदेश विधान सभा चुनाव की आचार सहिंता लागू होने से एक दिन पहले आज लखनऊ की रिकार्ड तोड भीड वाली रैली को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे खिलाफ सपा-बसपा एक जुट हो गए हैं, जबकि और किसी भी मुद्दे पर दोनो इक्क्ठे नहीं होते. उन्होने कहा कि मैं कहता हूँ भ्र्ष्टाचार हटाओ, ये कहते हैं मोदी हटाओ.

शशिकला ने कहा अम्मा 100 साल दिलो में रहेगी

Publsihed: 31.Dec.2016, 12:55

शशिकला ने अन्नाद्रमुक के महासचिव पद का चार्ज ले लिया है. चार्ज लेते ही अपने भाषण मे शशिकला ने कहा कि अम्मा नहीं रही , लेकिन अम्मा 100 साल तक राज करेगी. उन्होने कहा कि हम इस तरह काम करे कि अन्ना द्रमुक 100 साल तक तमिलनाडू का नेतृत्व करे. अव भाषण में यह कहते हुए भावुक हो गई कि आप ने मुझे अम्मा की जगह चुना.

नोटबंदी कालेधन को सफेद बनाने का खेल

Publsihed: 29.Dec.2016, 13:46

नई दिल्ली : नोटबंदी को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी को निशाने में लेते हु्ए कहा है कि नोटबंदी केवल कालेधन को सफेद बनाने के लिए किया जा रहा एक खेल है.उन्होंने कहा, 'जहां देश की जनता 2000, 4000 के लिए बैंक टू बैंक भटक रही है वहीं दूसरी तरफ कालेधन को सफेद बनाने का खेल किया जा रहा है.'