नई दिल्ली | बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला होने के बाद लोकजनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा है कि रामनाथ कोविंद के नाम का विरोध करने वाले दलित विरोधी माने जाएंगे | भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सभी दलों से दलगत राजनीति से ऊपर उठने की अपील की |
तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने राम गोविंद का समर्थन करने का एलान किया |नीतीश कुमार ने भी रामनाथ कोविंद का खुलकर समर्थन किया है | हालांकि उन्होंने पार्टी की स्थिति साफ़ नहीं की | शिवसेना ने कोविंद पर नानुकर करने बाद भी समर्थन का एलान कर दिया |
राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि बीजेपी ने इकतरफ़ा फ़ैसला लिया | हालांकि उन्होंने कोविंद की उम्मीदवारी पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जब फ़ैसला हो गया तो उसमें आम सहमति की गुंजाइश नहीं रही |
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि कोविंद की राजनीतिक पृष्ठभूमि से सहमत नहीं लेकिन उनके प्रति हमारी पार्टी का दृष्टिकोण सकारात्मक रहेगा | वैसे नाम का ऐलान करने से पहले सभी पार्टियों चर्चा की गई होती तो अच्छा होता | उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष बेहतर दलित उम्मीन्दवार ले कर नहीं आता तो बसपा कोविंद का समर्थन करेगी | माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि भाजपा की तरफ से एकतरफा उम्मीन्दवार घोषित किए जाने के सहमति की गुंजाईश नहीं रही | अब विपक्ष पार्टियां अपना निर्णय लेंगी |
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने को देश के दलित समुदाय का सर्वोच्च सम्मान करार देते हुए सभी सियासी पाटर्यिों से दलगत भावना से ऊपर उठकर कोविंद के समर्थन की अपील की. मालूम हो कि राजग ने आज कानपुर देहात जिले के घाटमपुर के रहने वाले पूर्व राज्यसभा सदस्य रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया.
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि कि सुष्मा या अडवाणी को उम्मीदवार बनाया जा सकता था | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कद के होना चाहिए |
आपकी प्रतिक्रिया