एक विधायक कांग्रेस छोड़ गया , पर्रिकार को मिले 22 वोट

Publsihed: 16.Mar.2017, 12:51

विधायक पद की शपथ लेने के बाद कांग्रेस के विधायक विश्वजीत राणे सदन से बाहर निकल गए और उस के तुरंत बाद मनोहर पर्रीकर सरकार 22 विधायकों के साथ गोवा विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया | पीठासीन अधिकारी ने उन विधायकों को अपनी सीटों पर खड़े होने को कहा था, जो सरकार के खिलाफ थे | सिर्फ 15 विधायक सरकार के खिलाफ खड़े हुए, जब कि 22 बैठे रहे |

विश्वजीत राणे ने कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है | उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व "स्टूपिड" साबित हुई है | उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस ने समय पर अपना नेता क्यों नहीं चुना और सरकार बनाने का दावा क्यों पेश नहीं किया | उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी के खिलाफ कुछ नहीं बोलना चाहते | उन्होंने संकेत दिया है कि वह विधानसभा से इस्तीफा दे कर दुबारा चुनाव लड़ेंगे | 

आपकी प्रतिक्रिया