कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हिंदुस्तान टाइम्स सम्मेलन में केंद्रीय मंत्रिमंडल के फेरबदल का संकेत देकर कांग्रेसियों में भगदड़ मचा दी है। अब तक मंत्री पद से वंचित रहे कांग्रेसी सांसद इसे आखिरी मौका मानकर सिर-धड़ की बाजी लगाने पर उतर आए हैं। लेकिन सोनिया गांधी के करीबी दावा कर रहे हैं कि इस बार के फेरबदल में सिर्फ युवाओं को ही मौका मिलेगा। अगर ऐसा ही हुआ तो ज्योतिरादित्य का नंबर लगना तय है। युवा सांसदों में उन्होंने अपनी छवि अलग तरह की बनाई है, वह संसद में जिस भी विषय पर बोलते हैं, गहराई से बोलते हैं। वैसे मंत्री पद पाने की उम्मीद दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित भी लगाए हुए हैं। हालांकि दिल्ली से अजय माकन पहले से केंद्रीय मंत्रिमंडल में हैं।
आपकी प्रतिक्रिया