तीर्थ सिंह रावत बने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री

Publsihed: 10.Mar.2021, 14:11

त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह पौड़ी के सांसद तीर्थ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बनाए गए हैं | दस साल पहले इन्ही परिस्थियों में विधानसभा चुनावों से पहले रमेश पोखरियाल निशंक की जगह पर भुवन चन्द्र खंडूरी को मुख्यमंत्री बना कर भेजा गया था | हां;लांकि तब बहुत देर हो चुकी थी , चुनाव में सिर्फ चार महीने बचे थे , लेकिन अब थोड़ा सा पहले निर्णय हो गया है , चुनाव में ग्यारह महीने बचे हैं | पिछले शनिवार को भाजपा नेतृत्व ने मुख्यमंत्री बदलने का मन बनाया था और चार दिन बाद सारी प्रक्रिया पूरी कर के तीर्थ सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी गई |

शपथ से पहले भाजपा विधायक दल की बैठक में  केन्द्रीय प्रवेक्षकों की मौजूदगी में तीर्थ सिंह रावत को मुख्यमंत्री चुने जाने  की औपचारिका पूरी की गई और दो घंटे बाद ही तीर्थ सिंह रावत ने राज भवन जा कर भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने का पत्र राज्यपाल को सौंप दिया |  इस मौके पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल आदि मौजूद थे।

पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री होंगे। 2017 के विधानसभा चुनाव में तीर्थ सिंह रावत का विधानसभा टिकट काट कर सतपाल महाराज को दिया गया था , बाद में  उन्तीहें पौड़ी से लोकसभा का टिकट दिया गया और अभी वह लोकसभा सांसद हैं | तीरथ सिंह रावत का नेता चुना जाना सभी को चौंका गया, क्योंकि उनका नाम प्रमुख दावेदारों में शुमार नहीं किया जा रहा था । 

सीएम पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा मैं पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया। एकमात्र पार्टी कार्यकर्ता, जो एक छोटे से गांव से आता है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां तक पहुंचूंगा। हम लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने और पिछले चार सालों में किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। 

केन्मंद्गरीय नेतृत्लव के आदेश पर त्वारिवेंद्रर सिंह रावत ने कल मंगलवार शाम चार  बजे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। नया नेता चुने जाने के लिए बुलाई गई बैठक में राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के अलावा पांचों लोकसभा सदस्य व राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल बैठक में शामिल हुए । इनमें हरिद्वार सांसद व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, पौड़ी गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत, नैनीताल के सांसद अजय भट्ट व अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा शामिल थे।

लगभग 11 बजे बैठक आरंभ हुई, जिसमें कार्यवाहक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीरथ सिंह रावत के नाम का प्रस्ताव किया, जिस पर सर्वसम्मति से मुहर लगा दी गई। तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड की पहली अंतरिम सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री रहे हैं। उन्हें संगठन का भी अनुभव रहा है। वह विद्यार्थी परिषद , युवा मोर्चा  में रहने के बाद भाजपा संगठन मंत्री , विधायक , प्रदेश अध्यक्ष , राष्ट्रीय म्स्चिव जैसी संगठनात्मक जिम्मेदारियां निभा चुके हैं |

राजभवन में राज्यपाल को विधायक दल का नेता चुने जाने का पत्र सौप्नते हुए तीर्थ सिंह रावत 

  भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री का एलान होते समय और फिर पार्टी कार्यालय के प्रांगण में 

 

महत्वपूर्ण बात यह कि तीरथ को मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में आगे नहीं माना जा रहा था। केंद्रीय मंत्री निशंक, सांसद अजय भट्ट, त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व राज्य मंत्री धन सिंह रावत मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शुमार किए जा रहे थे। राज्य के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह रावत बुधवार शाम चार बजे राजभवन में शपथ लेंगे।

आपकी प्रतिक्रिया